img-fluid

इस अमेरिकी रैपर ने माथे पर जड़वाया था 174 करोड़ का हीरा, भीड़ में फैन ने उखाड़ लिया

September 08, 2021

वॉशिंगटन। अमेरिकी रैपर (american rapper) लिल उजी वर्ट (lil uzi vert) ने इसी साल फरवरी में अपने माथे पर गुलाबी रंग का हीरा जड़वाया(Diamond was installed on the forehead) था। रैपर ने इस बेशकीमती हीरे को अपने माथे पर बीच में लगवाया था, लेकिन अब इस हीरे को लेकर लिल उजी वर्ट (lil uzi vert) ने खुलासा किया है कि इसे किसी फैन ने उखाड़ लिया(fan pulled the diamond) था।
लिल उजी वर्ट (lil uzi vert) ने बताया है कि अगस्त में उन्होंने एक सिंगिंग प्रोग्राम किया था जिसमें वे फैंस की भीड़ में चले गए थे। इस दौरान किसी फैन ने उसका ये हीरा खींच लिया। उनके माथे पर लगे हीरे की कीमत लगभग 24 मिलियन डॉलर यानी कि 174 करोड़ से भी अधिक थी।



वर्ट ने कहा, मेरा रोलिंग लाउड में एक शो था और मैं भीड़ में कूद गया। किसी ने वो हीरा मेरे माथे से बाहर निकाल लिया था, लेकिन मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं क्योंकि हीरा अभी भी मेरे पास है।
रिपोर्ट के मुताबिक, रैपर लिल उजी वर्ट ने अपने माथे पर जिस गुलाबी रंग के 11 कैरेट हीरे को लगवाया था उसकी कीमत 24 मिलियन डॉलर यानी (174 करोड़ से अधिक) है। रैपर ने बताया था कि वह साल 2017 से इस हीरे की कीमत चुका रहे थे। डिजाइन को तैयार करने वाली कंपनी इलियट को उन्होंने पेमेंट किया। उन्होंने कहा कि माथे पर गुलाबी हीरा पहनना उनका सपना था, जिसके लिए उन्होंने इसकी इतनी बड़ी कीमत चुकाई थी।

Share:

किसान पंचायत के बाद गर्माता अटकलों का बाजार

Wed Sep 8 , 2021
– सियाराम पांडेय ‘शांत’ मुजफ्फरनगर में हुई किसान महापंचायत के बाद राजनीतिक अटकलों का बाजार तेज हो गया है। किसान महापंचायत के मंच पर चढ़ने का भले ही विपक्षी दलों को मौका न मिला हो लेकिन उम्मीदों की झाड़ पर तो वे चढ़ ही गए हैं। विपक्ष की प्रतिक्रियाओं से तो यही लगता है कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved