• img-fluid

    किसानों के समर्थन में आया अमेरिका का ये खिलाड़ी, दान की बड़ी रकम

  • February 04, 2021

    वाशिंगटन। भारत में दो महीनों से भी ज्यादा समय से चल रहा किसान आंदोलन अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चा का कारण बना चुका है। पॉप सिंगर रिहाना (Rihana) और पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा के ट्वीट के बाद भारत (India) में देश को बाहरी लोगों के प्रभाव से बचाने की मुहिम चलाई जा रही है। विराट कोहली (Virat Kohli) से लेकर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) जैसे दिग्गज और स्टार खिलाड़ी भारतीय फैंस से ऐसे समय में एकजुटता बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। इस बीच अमेरिकन फुटबॉल के स्टार खिलाड़ी जूजू स्मिथ भी इस किसान आंदोलन के समर्थन में आ गए हैं।


    उन्होंने ने सिर्फ ट्वीट करके किसानों का समर्थन किया बल्कि किसानों के लिए पैसे दान भी किए। इससे पहले पॉपस्टार रिहाना ने ट्वीट करके कहा था कि हम भारत में हो रहे किसान आंदोलन के बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं। उनके इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर एक अलग जंग शुरू हो गई। जहां कुछ लोगों ने उन्हें सही बताया वहीं कुछ का कहना था कि उन्हें भारत के मामलों में नहीं बोलना चाहिए।

    भारतीय क्रिकेटर्स सरकार की डिमांड पर अमल करने की सलाह दे रहे हैं वहीं अमेरिकन फुटबॉलर जूजू स्मिथ ने किसानों की ओर खड़े दिखाई दिए। जूजू अमेरिकन लीग एएफएल में खेलते हैं और वहां के दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल हैं। उन्होंने इस आंदोलन के लिए 10 हजार डॉलर यानि लगभग साढ़े सात लाख रुपए दान किए हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैंने 10 हजार डॉलर रुपए दान किए हैं ताकी भारत में आंदोलन कर रहे किसानों को मेडिकल सुविधाए मिलती रहें और अब और जानें न जाएं।’

    Share:

    पुष्प विहार पर भी कसा शिकंजा, संचालकों को थमाए नोटिस

    Thu Feb 4 , 2021
    कलेक्टर के निर्देश पर 82 एकड़ मजदूर पंचायत गृह निर्माण संस्था की जांच फिर से शुरू… दो हजार फाइलें भी हैं जब्त इंदौर। शहर के चर्चित भूमाफियाओं के खिलाफ नए सिरे से की गई जांच-पड़ताल के चलते प्रशासन के निर्देश पर सहकारिता विभाग ने मजदूर पंचायत गृह निर्माण की चर्चित और विवादित कालोनी पुष्प विहार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved