वाशिंगटन। भारत में दो महीनों से भी ज्यादा समय से चल रहा किसान आंदोलन अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चा का कारण बना चुका है। पॉप सिंगर रिहाना (Rihana) और पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा के ट्वीट के बाद भारत (India) में देश को बाहरी लोगों के प्रभाव से बचाने की मुहिम चलाई जा रही है। विराट कोहली (Virat Kohli) से लेकर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) जैसे दिग्गज और स्टार खिलाड़ी भारतीय फैंस से ऐसे समय में एकजुटता बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। इस बीच अमेरिकन फुटबॉल के स्टार खिलाड़ी जूजू स्मिथ भी इस किसान आंदोलन के समर्थन में आ गए हैं।
उन्होंने ने सिर्फ ट्वीट करके किसानों का समर्थन किया बल्कि किसानों के लिए पैसे दान भी किए। इससे पहले पॉपस्टार रिहाना ने ट्वीट करके कहा था कि हम भारत में हो रहे किसान आंदोलन के बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं। उनके इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर एक अलग जंग शुरू हो गई। जहां कुछ लोगों ने उन्हें सही बताया वहीं कुछ का कहना था कि उन्हें भारत के मामलों में नहीं बोलना चाहिए।
Happy to share that I’ve donated $10,000 to provide medical assistance to the farmers in need in India to help save lives during these times. I hope we can prevent any additional life from being lost. 🙏🏾 #FarmersProtest https://t.co/0WoEw0l3ij
— JuJu Smith-Schuster (@TeamJuJu) February 3, 2021
भारतीय क्रिकेटर्स सरकार की डिमांड पर अमल करने की सलाह दे रहे हैं वहीं अमेरिकन फुटबॉलर जूजू स्मिथ ने किसानों की ओर खड़े दिखाई दिए। जूजू अमेरिकन लीग एएफएल में खेलते हैं और वहां के दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल हैं। उन्होंने इस आंदोलन के लिए 10 हजार डॉलर यानि लगभग साढ़े सात लाख रुपए दान किए हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैंने 10 हजार डॉलर रुपए दान किए हैं ताकी भारत में आंदोलन कर रहे किसानों को मेडिकल सुविधाए मिलती रहें और अब और जानें न जाएं।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved