img-fluid

गुजरात में ऐसा भी होता है, जानिए बच्ची को किस विषय में कितने में से कितने अंक मिले, मार्कशीट वायरल

May 07, 2024

दाहोद. गुजरात (Gujarat) के दाहोद (Dahod) जिले में एक प्राइमरी स्कूल (Primary School) की छात्रा (Student) को जब रिजल्ट कार्ड (Result Card) मिला तो वो हैरान रह गई. चौथी कक्षा की छात्रा को दो विषयों में अधिकतम से ज्यादा नंबर दिए गए थे. स्कूल की इस गलती ने शिक्षा प्रणाली को लेकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है.


चौथी कक्षा की छात्रा वंशीबेन मनीषभाई को स्कूल की ओर से जब मार्कशीट मिली तो दो विषयों के नंबर देखकर वो हैरान रह गई क्योंकि उसने इन विषयों में अधिकतम से भी ज्यादा नंबर हासिल किए थे. वंशीबेन ने गुजराती विषय में 200 में 211 और गणित विषय में 200 में 212 नंबर हासिल किए थे. स्कूल की बच्ची का ये रिजल्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

स्कूल ने बाद में जारी की दूसरी मार्कशीट

बाद में पता चला कि रिजल्ट तैयार करने के दौरान एक गलती हुई थी. इसके बाद एक संशोधित रिजल्ट जारी किया गया, जिसमें गुजराती में 200 में से 191 और गणित में 200 में से 190 नंबर दिए गए. हालांकि अन्य विषयों को नहीं बदला गया. नए रिजल्ट में वंशीबेन को 1000 में से 934 नंबर मिले हैं.

बच्ची ने परिवार को दिखाया तो सामने आई गलती

स्कूल की गलती उस समय सामने आई जब छात्रा ने परिवार को स्कोरकार्ड दिखाया. जब घरवालों ने उस मार्कशीट को ध्यान से देखा तो गलतियों का पता चला. इस गलती के जवाब में जिला शिक्षा अधिकारियों ने त्रुटि का कारण निर्धारित करने और भविष्य में इसी तरह की घटनाओं को रोकने के लिए एक जांच शुरू की है.

Share:

सपा ने प्रयागराज के पहले नेता को सौंपा प्रदेश अध्‍यक्ष का दायित्‍व, जानें कौन श्‍यामलाल पाल

Tue May 7 , 2024
नई दिल्‍ली(New Delhi) । सपा के प्रदेश अध्यक्ष(SP state president) बनाए गए श्याम लाल पाल (Shyam Lal Pal)प्रतापपुर ब्लाक के आलानगरी मोहिउद्दीनपुर (Alanagari Mohiuddinpur)गांव के रहने वाले हैं। उनका मकान झूंसी के हवेलिया में भी है, जहां परिवार के लोग रहते हैं। सपा ने पहली बार प्रयागराज के किसी नेता को प्रदेश अध्यक्ष जैसा महत्वपूर्ण […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved