दाहोद. गुजरात (Gujarat) के दाहोद (Dahod) जिले में एक प्राइमरी स्कूल (Primary School) की छात्रा (Student) को जब रिजल्ट कार्ड (Result Card) मिला तो वो हैरान रह गई. चौथी कक्षा की छात्रा को दो विषयों में अधिकतम से ज्यादा नंबर दिए गए थे. स्कूल की इस गलती ने शिक्षा प्रणाली को लेकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है.
चौथी कक्षा की छात्रा वंशीबेन मनीषभाई को स्कूल की ओर से जब मार्कशीट मिली तो दो विषयों के नंबर देखकर वो हैरान रह गई क्योंकि उसने इन विषयों में अधिकतम से भी ज्यादा नंबर हासिल किए थे. वंशीबेन ने गुजराती विषय में 200 में 211 और गणित विषय में 200 में 212 नंबर हासिल किए थे. स्कूल की बच्ची का ये रिजल्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
स्कूल ने बाद में जारी की दूसरी मार्कशीट
बाद में पता चला कि रिजल्ट तैयार करने के दौरान एक गलती हुई थी. इसके बाद एक संशोधित रिजल्ट जारी किया गया, जिसमें गुजराती में 200 में से 191 और गणित में 200 में से 190 नंबर दिए गए. हालांकि अन्य विषयों को नहीं बदला गया. नए रिजल्ट में वंशीबेन को 1000 में से 934 नंबर मिले हैं.
बच्ची ने परिवार को दिखाया तो सामने आई गलती
स्कूल की गलती उस समय सामने आई जब छात्रा ने परिवार को स्कोरकार्ड दिखाया. जब घरवालों ने उस मार्कशीट को ध्यान से देखा तो गलतियों का पता चला. इस गलती के जवाब में जिला शिक्षा अधिकारियों ने त्रुटि का कारण निर्धारित करने और भविष्य में इसी तरह की घटनाओं को रोकने के लिए एक जांच शुरू की है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved