img-fluid

MS Dhoni का मुरीद हुआ यह अफ्रीकी गेंदबाज, IPL फाइनल की दिलाई याद

January 29, 2022

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज (South African fast bowler) लुंगी नगीदी (Lungi Ngidi Praises MS Dhoni ) ने भारत के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. अब वह आईपीएल 2022 (IPL 2022) को लेकर काफी उत्साहित हैं, जो 27 मार्च से शुरू होने वाला है। आईपीएल की शुरुआत से पहले अगले महीने मेगा ऑक्शन (mega auction) होने वाला है, जिसके लिए नगीदी ने भी रजिस्ट्रेशन करवाया है।

इसी बीच, नगीदी ने अपनी अब तक की आईपीएल यात्रा से जुड़े अनुभवों को साझा किया है. इस दौरान नगीदीने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलने के दौरान सीखी गई सभी बातों के बारे में भी बताया।


नगीदी चेन्नई के स्ट्राइक गेंदबाजों में से एक थे, जब टीम ने क्रमशः 2018 और 2021 में खिताबी जीत हासिल की. यह अफ्रीकी गेंदबाज मांसपेशियों में खिंचाव के कारण 2019 सीजन में भाग नहीं ले पाया था, जहां रोमांचक फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस (MI) के हाथों टीम को हार का सामना करना पड़ा।

नगीदी ने एक अंग्रेजी न्यूज चैनल से कहा, ‘मुझे लगता है कि अहम बात यह है कि टीम पर उनका नियंत्रण है और मैदान पर वह सचमुच में शांति की भावना लाते हैं. मैंने अपने समय में सीएसके के साथ उनकी कप्तानी में फील्ड सेटिंग्स, गेम प्लान और एक पारी के भीतर अपनी गेंदबाजी के निर्माण के बारे में सीखा हूं. मुझे लगता है कि उस क्षण से मुझे वास्तव में एक क्रिकेटर के रूप में विकसित होने में मदद मिली है।’

प्रोटियाज गेंदबाज ने आईपीएल 2018 के फाइनल को याद करते हुए कहा कि कैसे एमएस धोनी ऑटोमैटिक रूप से फील्ड सेटिंग को बदल देते थे, जिसने टीम के पक्ष में बहुत अच्छा काम किया. धोनी के इस कदम से न केवल दो डॉट गेंदें निकलीं, बल्कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2018 फाइनल के दौरान उन्हें एक विकेट भी मिला।

नगीदी ने कहा, ‘2018 में सनराइजर्स के खिलाफ यह फाइनल था. हमने एक निश्चित फील्ड प्लेसमेंट पर चर्चा नहीं की थी, लेकिन उन्होंने स्वचालित रूप से मेरे फील्ड को बदल दिया. इसके बाद कुछ गेंदों के भीतर हमें विकेट मिला और उस फील्डर ने कैच लपका था, जिसकी फील्ड पोजिशन में बदलाव हुआ था. यह ऐसी बात है, जो मेरे दिमाग में रहती है।’

25 वर्षीय नगीदी चार सीजन तक सीएसके के प्रमुख सदस्यों में से एक रहे. उन्हें आईपीएल 2018 की मेगा नीलामी के दौरान फ्रेंचाइजी ने 50 लाख की राशि में खरीदा था. अब गत चैम्पियन सीएसके ने भले ही उन्हें रिलीज कर दिया हो, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वे अगले महीने होने वाली आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में इस गेंदबाज को खरीदती है या नहीं।

Share:

palmistry: व्यक्ति को बुद्धिमान बनाता है हाथ में रेखा का यह योग

Sat Jan 29 , 2022
मेरठ। हाथ (hand) में सूर्य रेखा और भाग्य रेखा (Sun line and fate line) दोनों ही विशेष रेखाओं में शामिल हैं। हस्तरेखा विज्ञान ( (palmistry) ) के अनुसार यदि व्यक्ति के हाथ में सूर्य रेखा और भाग्य रेखा दोनों शुभ हों और एक-दूसरे के समानान्तर तो ऐसा व्यक्ति बहुत ही सौभाग्यशाली होता है। रेखाओं के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved