img-fluid

शाहरुख खान संग ब्लॉकबस्टर देने वाली ये एक्ट्रेस इंडस्ट्री से हुई गायब, ओरी का भी हाथ

  • March 28, 2025

    मुंबई। मायानगरी (Mayanagari) एक ऐसी चकाचौंध से भरी दुनिया है, जो किसी को भी रातों-रात सितारा बना सकता है तो किसी को भी एक झटके में नीचे गिरा सकता है। बॉलीवुड की एक ऐसी ही एक्ट्रेस थी, जिसने शाहरुख खान,(Shahrukh Khan) अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म दी, लेकिन आज वो इंडस्ट्री से गायब हो चुकी है।

    ओरी की वजह से चर्चा में
    ऐसे में अब एक बार फिर से उनका नाम सोशल मीडिया सेंसेशन ओरी की वजह से चर्चा में आया है। आइए जानते हैं कौन है वो?


    मोहब्बतें से हुईं फेमस
    ये हसीना कोई और नहीं बल्कि, मोहब्बतें एक्ट्रेस किम शर्मा हैं। किम ने साल 2000 में शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर मोहब्बतें में जुगल हंसराज के साथ एक्टिंग की शुरुआत की थी।

    कर रही हैं ये काम
    आज एक्टिंग से दूरी बना चुकी किम धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी की एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट हैं। किम इंडस्ट्री के कई लोगों के अलावा ओरी को मैनेज कर रही हैं।

    किम की खुलकर बात
    किम ने हाल ही में कुनिका सदानंद को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने ओरी के बारे में खुलकर बात की।

    ओरी इंफ्लूएंसर नहीं
    किम ने कहा कि ओरी कोई इंफ्लूएंसर नहीं, बल्कि एक सेलिब्रिटी हैं। वह बहुत ही समझदार हैं।

    लोगों को आगे बढ़ाया
    किम ने ये भी बताया कि उनका काम डिजिटल लैंडस्केप पर लोगों को देखना और उन्हें आगे बढ़ाना।

    ओरी के लिए बनाया स्ट्रेटेजी
    ओरी के लिए भी किम ने यही किया। स्ट्रेटेजी बनाकर उन्हें आगे बढाया और ये काम कर गई।

    Share:

    केन्द्र के राज्यों को निर्देश- गर्मी में सार्वजनिक आयोजन में प्रति व्यक्ति 2 लीटर पानी और मेडिकल टीम अनिवार्य

    Fri Mar 28 , 2025
    नई दिल्ली। केंद्र सरकार (Central Government) ने राज्यों (States) से कहा है कि प्रशासन के साथ साथ देश के प्रत्येक व्यक्ति को मौसम विभाग के पूर्वानुमान पर खास ध्यान देना चाहिए। अगले तीन से चार दिन उनके आसपास का मौसम कैसा है और उसके आधार पर उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं? इस बारे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved