मुंबई (Mumbai)। गुजरे जमाने की एक्ट्रेस रहीं प्रिया राजवंश (Priya Rajvansh) की जिनका असली नाम वीरा सुंदर सिंह (Veera Sundar Singh) था. प्रिया राजवंश अपने समय की चर्चित एक्ट्रेस थीं और उनकी खूबसूरती के चर्चे सब तरफ थे. प्रिया की लाइफ किसी फिल्मी कहानी के जैसी थी जिसकी शुरुआत जहां बेहद शानदार थी वहीं अंत बेहद दर्दनाक। प्रिया को मशहूर प्रोड्यूसर चेतन आनंद (Famous producer Chetan Anand) फिल्मों में लेकर आए थे। प्रिया की डेब्यू फिल्म थी ‘हकीकत’ जो साल 1964 में रिलीज हुई थी और अपने समय की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी।
कहते हैं चेतन आनंद की मौत के बाद प्रिया का समय एका-एक बदल गया था. 1997 में चेतन आनंद के निधन के बाद प्रिया अपने सौतेले बेटों केतन और विवेक आनंद के साथ जुहू स्थित एक बंगले में शिफ्ट हो गई थीं. फिर साल 2000 में खबर आई कि प्रिया नहीं रहीं, जांच में पता चला कि प्रिया की हत्या उनके सौतेले बेटों ने ही की थी. हत्या का मकसद प्रॉपर्टी पर कब्जा था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved