img-fluid

ये अभिनेत्री डिलीवरी से एक हफ्ते पहले हुई थी कोरोना पॉजिटिव, शेयर किया इमोशनल वीडियो

April 30, 2021

नई दिल्ली। तेलुगू एक्ट्रेस (Telugu Actress) और बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट (Bigg Boss ex contestant) हरी तेजा (Hari Teja) ने हाल ही में बेबी गर्ल को जन्म दिया (Gave birth to baby girl) है. पति दीपक (Deepak) संग हरी तेजा (Hari Teja) ने एक इमोशनल वीडियो शेयर(Emotional video share) किया है. इस वीडियो में उन्होंने बताया है कि बेटी के जन्म से ठीक एक हफ्ता पहले उनके साथ एक घटना हुई. वीडियो में हरी तेजा (Hari Teja) बताती नजर आ रही हैं कि आखिर क्यों उन्होंने सोशल मीडिया से ब्रेक लिया और फैन्स की विशेज का जवाब नहीं दिया? वीडियो में एक्ट्रेस हरी तेजा (Hari Teja) रोती हुईं नजर आ रही हैं.

 

एक्ट्रेस हरी तेजा (Hari Teja) का यह इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हरी तेजा वीडियो में रोती भी नजर आ रही हैं. वह बता रही हैं कि घर में मौजूद सभी लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे. बेटी को जन्म देने के ठीक एक हफ्ता पहले पूरा परिवार मुश्किल घड़ी में आ खड़ा हुआ था. बेटी को जन्म देने के साथ ही उन्हें दूर रखना था, जिसके बारे में सोचकर वह काफी परेशान हो रही थीं. वह इस स्थिति में नहीं थीं कि फैन्स द्वारा दी गई बधाई का वह जवाब दे सकें.
इस वीडियो के जरिए हरी तेजा फैन्स का शुक्रिया अदा भी करती नजर आ रही हैं. हरी तेजा को समझ नहीं आ रहा था कि वह आखिर क्या करें, बेटी से कैसे मिलें. एक्ट्रेस के लिए बेटी से दूर रहना मुश्किल हो रहा था, ऐसे में डॉक्टर्स और दोस्तों की मदद से वह इससे बाहर आ सकीं.
बता दें कि हरी तेजा ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगू टीवी शोज से की थी. इसके बाद यह कई फिल्मों का हिस्सा रहीं. हरी तेजी तेलुगू ‘बिग बॉस’ पहले सीजन की 16 कंटेस्टेंट्स में से एक थीं. आखिर में हरी तेजा दूसरी रनरअप बनकर बाहर आई थीं.

Share:

Oxygen plant में रिफिलिंग के दौरान हुआ ब्लास्ट, एक कर्मचारी की मौत, दो घायल

Fri Apr 30 , 2021
कानपुर । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर जिले (Kanpur district) से है। यहां पनकी ऑक्सीजन प्लांट (Panki Oxygen Plant) में शुक्रवार की सुबह ऑक्सीजन सिलेंडर में रिफिलिंग oxygen cylinder refilling के दौरान विस्फोट (Refilling, Blast) हो गया। विस्फोट explosion में एक कर्मचारी को मौत हो गई, जबकि दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved