• img-fluid

    Rajkumar Rao का इस एक्ट्रेस ने चुराया दिल, जल्द करने वाले हैं शादी

  • November 02, 2021

    मुंबई। राजकुमार राव (Rajkumar Rao) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ (personal life) को लेकर काफी चर्चा में हैं. खबर है कि एक्टर जल्द ही अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड पत्रलेखा (Patralekha) से शादी करने वाले हैं.
    राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और पत्रलेखा (Patralekha) एक दूसरे को करीब एक दशक से डेट कर रहे हैं. राजकुमार हाल में जब The Kapil Sharma Show पर पहुंचे थे तब भी उन्होंने अपनी शादी को लेकर हिंट दिया था. कपिल शर्मा ने उनसे सवाल किया, ‘एक-दूसरे की एड और फिल्म ही देख रहे हो कि दोनों मिलकर घर भी देख रहे हो?’ जवाब में राजकुमार ने कहा, ‘नहीं, घर भी देख रहे हैं.’



    शो में राजकुमार (Rajkumar Rao) ने ये भी बताया कि जब वो पत्रलेखा से पहली बार मिले तो पत्रलेखा ने उन्हें गलत समझा था. फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा’ में राजकुमार ने जो किरदार निभाया था, पत्रलेखा उन्हें वैसा ही समझ बैठीं थीं. उन्होंने बताया, ‘उनको लगा कि ये वैसा ही नीच आदमी है तो वो मुझसे बात नहीं कर रहीं थीं.’ राजकुमार ने आगे बताया कि हालांकि जब उन्होंने बात करनी शूरू की तब जाकर पत्रलेखा को वो अच्छे लगने लगे.
    राजकुमार राव (Rajkumar Rao) ने पत्रलेखा से अपने रिश्ते को लेकर बताया था कि उन्होंने सबसे पहले उन्हें एक विज्ञापन में देखा था. पत्रलेखा को देखकर राजकुमार राव ने कहा था, ‘कितनी प्यारी लड़की है, इससे तो शादी करनी चाहिए.’
    खबरों के मुताबिक, दोनों 10,11 या 12 नवंबर को शादी कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि राजकुमार (Rajkumar Rao) ने अपने करीबी एक्टर्स को शादी का न्योता भी दे दिया है.
    आपको बता दें, पत्रलेखा (Patralekha) एक अभिनेत्री हैं जो फिल्मों और विज्ञापनों के लिए काम करतीं है. पत्रलेखा ने अपनी डेब्यू फिल्म राजकुमार राव के साथ ही की थी. 2014 में आई फिल्म ‘सिटी लाइट्स’ में पत्रलेखा ने लीड रोल किया था.
    इसके बाद पत्रलेखा (Patralekha) ‘लव गेम्स’ और ‘नानू की जानू’ में नजर आईं. पत्रलेखा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी काफी सक्रिय हैं और बदनाम गली, फॉरबिडेन लव, मैं हीरो बोल रहा हूं जैसे शोज कर चुकीं हैं.

    Share:

    नवाब मलिक बोले- वानखेड़े कपड़े बदलने के मामले में मोदी से भी आगे, एक शर्ट की कीमत 70 हजार रुपये

    Tue Nov 2 , 2021
    मुंबई। मुंबई ड्रग मामले को लेकर महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने मंगलवार सुबह एक बार फिर से प्रेस वार्ता की। उन्होंने इस दौरान देवेंद्र फडणवीस पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमने किसी के उपर हवा में आरोप नहीं लगाया बल्कि तथ्यों के साथ इसे सामने लाया। मैं एक बार फिर कहना चाहता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved