img-fluid

अभय देओल संग रिलेशन में है ये एक्ट्रेस, अभिनेता ने शेयर की तस्‍वीरें

September 28, 2021

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर (Bollywood Actor) अभय देओल (Abhay Deol) वर्क फ्रंट के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों अभय देओल (Abhay Deol) और शिलो शिव सुलेमान (Shilo Shiv Suleman) की कुछ इंटीमेट तस्वीरें वायरल (intimate pics viral) हो रही हैं. फोटोज में दोनों ही कलाकार काफी क्लोज नजर आ रहे हैं. दोनों की ये रोमांटिक तस्वीरें (romantic pictures) फैंस को उनके रिश्ते के बारे में सोचने को मजबूर कर रही हैं.
क्योंकि ये तस्वीरें अभय (Abhay Deol) ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं इसलिए कॉमेंट सेक्शन में फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि कहीं अभय (Abhay Deol) और शिलो शिव (Shilo Shiv) एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में तो नहीं हैं. बता दें कि इससे पहले अभय देओल (Abhay Deol) और सिलेब्रिटी मैनेजर और आर्टिस्ट साइरीना मामिक के रिलेशनशिप में होने की खबरें जमकर वायरल हुई थीं.


बता दें कि शिलो शिव (Shiloa Shiv) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी ऐसी तमाम तस्वीरें उपलब्ध हैं जिनमें वह पूरी तरह टॉपलेस अंदाज में नजर आ रही हैं. अभय ने शिलो शिव (Shilo Shiv) के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- Fluid, free, flowing, creative, soothing, fun, fearless, sensual, calming, inspiring, dynamic, talented, sexy.
जहां तक उनके पिछले रिलेशनशिप की बात है तो इससे पहले अभय (Abhay) सेलिब्रिटी मैनेजर साइरीना मामिक को डेट करने को लेकर सुर्खियों में रहे थे. अभय और मामिक ने तकरीबन 2 साल तक एक-दूसरे को डेट किया. कहा ये भी गया था कि साइरीना ने अभय देओल के घर पर ही सेल्फ आइसोलेशन में समय बिताया था.

Share:

ICMR की रिपोर्ट, जल्द खोले जाएं स्कूल, सदियों पुराने सिस्टम पर लौटने की दी सलाह

Tue Sep 28 , 2021
नई दिल्ली । कोरोना (Corona) की दस्तक के बाद से दुनियाभर में हर 7 में से 1 बच्चे ने तकरीबन 75 प्रतिशत पढ़ाई बिना किसी टीचर से मिले ही की है. जिसकी वजह से उसके सामाजिक, शारीरिक और मानसिक विकास पर बुरा असर पड़ा है. यूनेस्को की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कोरोना काल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved