• img-fluid

    अपने भाई के साथ फिल्म में रोमांस कर, इस अभिनेत्री ने मचाया था बवाल

  • April 26, 2022


    डेस्क। भारतीय अभिनेता, फिल्म निर्देशक और हास्य कलाकार महमूद अली का पूरा परिवार मनोरंजन की दुनिया से ताल्लुक रखता था। महमूद अली की तरह ही उनकी बहन मीनू मुमताज भी बॉलीवुड से जुड़ी हुई थीं। मीनू मुमताज ने 1950 और 1960 के दशक की कई हिंदी फिल्मों में मुख्य रूप से एक नर्तकी और अभिनेत्री के रूप में प्रसिद्धि हासिल की थी। 26 अप्रैल 1942 को जन्मी मीनू मुमताज का आज 80वां जन्मदिवस है।

    बतौर डांसर रखा बॉलीवुड में कदम
    मीनू मुमताज ने साल 1955 में आई फिल्म ‘घर घर में दिवाली’ से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत की थी। इस फिल्म में उन्होंने गांव में रहने वाली एक डांसर का किरदार निभाया था। हालांकि उन्हें पहचान फिल्म ‘सखी हातिम’ से मिली। इसके बाद उन्हें ‘ब्लैक कैट’ (1959) में बलराज साहनी के साथ मुख्य भूमिका में देखा गया। धीरे-धीरे मीनू सफलता की सीढ़ियां चढ़ती गईं और उन्हें कागज के फूल (1959), चौधविन का चांद (1960), साहिब बीबी और गुलाम (1962), याहुदी (1958), ताजमहल (1963), गजल (1964) जैसी फिल्मों में देखा गया। बता दें कि मुमताज को मीनू नाम उनकी भाभी मीना कुमारी ने दिया था।


    अपने ही भाई के साथ किया रोमांस
    मीनू मुमताज का फिल्मी सफर काफी अच्छा चल रहा था कि तभी उन्हें फिल्म ‘हावड़ा ब्रिज’ ऑफर हुई। साल 1958 में आई इस फिल्म ने पूरे देश में तहलका मचा दिया था। इस फिल्म में मीनू अपने सगे भाई महमूद के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस करती नजर आईं। उस जमाने में भाई-बहन का ऑनस्क्रीन रोमांस करता देख काफी लोग भड़क गए। बता दें कि मीनू की जोड़ी सबसे ज्यादा कॉमेडियन जॉनी वॉकर के साथ जमी थी। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया था।

    पहले ट्यूमर फिर कैंसर की वजह से हुआ निधन
    वहीं, अगर मीनू मुमताज के पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 12 जून 1963 को एक फिल्म निर्देशक एस अली अकबर से शादी कर ली। शादी के एक साल बाद ही उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली। हाल ही में उनकी तबीयत बिगड़ने की खबरें सामने आई थी। जांच में पता चला कि उन्हें ट्यूमर है लेकिन उनका ऑपरेशन हुआ तो वो ठीक हो गई थीं। इसके बाद वो कनाडा में रहने लगी थीं लेकिन 23 अक्तूबर, 2021 की सुबह को वो हमेशा हमेशा के लिए इस दुनिया से चली गईं। रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि मीनू मुमताज को कुछ समय पहले कैंसर डिटेक्ट हुआ था। इसके अलावा उन्हें एक इंफेक्शन भी हो गया था, जिसके बाद उनकी सेहत दिन-ब-दिन गिरती ही जा रही थी।

    Share:

    Akshay Kumar ने राधिका मदान संग शुरू की अनटाइल्ड फिल्म की शूटिंग

    Tue Apr 26 , 2022
    बॉलीवुड के सबसे व्यस्ततम अभिनेताओं में से एक अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने सोमवार से अपनी एक और आगामी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक इस फिल्म का नाम सामने नहीं आया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अभिनेत्री राधिका मदान (Radhika Madan) भी लीड रोल में होंगी। अक्षय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved