img-fluid

ये एक्‍ट्रेस अपनी पहली KISS को मानती है ‘हॉरर शो’, साझा किया एक्पीरियंस

May 30, 2021

नई दिल्ली। एक्ट्रेस एमिली ब्लंट (Emily Blunt) अपनी पहली KISS को एक ‘हॉरर शो’ (Horror Show) मानती हैं क्योंकि किस खत्म होने के बाद उन्हें मुंह साफ करने की जरूरत पड़ी. एमिली ब्लंट (Emily Blunt) ने शेयर किया कि वह दोस्तों के साथ स्पिन द बोतल खेल(Spin the bottle game) रही थी जब बोतल एशले (Ashley) पर रूकी, जिसके बारे में उसने कहा कि वह 90 के दशक के ‘कर्टेन्ड’ हेयरस्टाइल के साथ एक लंबा और सुंदर लड़का था.



एक रिपोर्ट के अनुसार एमिली ब्लंट (Emily Blunt) ने याद किया कि ‘मैं बोतल घूमा रही थी, यह एशले पर रूकी, और मैंने सोचा, हे भगवान, यह है’ अब, मैंने फ्रेंच KISS की अवधारणा के बारे में सुना था लेकिन मैंने सोचा था ‘क्योंकि यह सुखद या अच्छा होगा?’ लेकिन नहीं था. मैं पूरी बात से डर गई थी. मुझे बस बाद में अपना मुंह चुपके से पोंछना याद है. यह भयानक था. हालांकि एशले (Ashley) के साथ उनका KISS सही नहीं था, लेकिन एमिली ब्लंट (Emily Blunt) ने कहा कि वह अपने पति जॉन क्रासिंस्की में अपना प्यार देखती हैं. एमिली ब्लंट (Emily Blunt) की इस समय की सबसे जबरदस्त एक्ट्रेस के रूप में तारीफ की जाती है.

Share:

मोदी सरकार को 7 साल पूरे, कांग्रेस ने कहा- ये देश की सबसे कमजोर सरकार

Sun May 30 , 2021
नई दिल्‍ली। केंद्र में मोदी सरकार (Modi Goverment) को 7 साल पूरे हो गए हैं। इस दौरान सरकार अपनी उपलब्धियां गिना रही है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस (Congress) ने रविवार को कई मुद्दों पर सरकार को घेरा है। कांग्रेस की ओर से सरकार के इन सात साल के कार्यकाल के दौरान उसपर 7 आपराधिक भूल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved