मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर कोरियॉग्रफर और निर्देशक फराह खान 9 जनवरी को अपना 56वां जन्मदिन मना चुकी हैं। फिल्म ‘मैं हू ना’ से निर्देशन की दुनिया में कदम रखने वाली फराह ने कई फिल्मों में बतौर एक्टर भी काम किया है। करण जौहर की पहली फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में फराह ने काजोल की सहेली का किरदार निभाया था। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही फराह, करण को अपना दिल दे बैठी थीं और आधी रात को उनके कमरे में अचानक घुस गई थीं।
फराह खान और करण जौहर की दोस्ती काफी पुरानी है। दोनों एक साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन दिनों फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ की शूटिंग स्कॉटलैंड में चल रही थीं। एक दिन अचानक फराह खान ने आधी रात को करण जौहर के पास पहुंचकर कहा कि उनके कमरे में भूत है। करण जौहर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फराह ने मुझसे कहा कि उनके कमरे में भूत है। मैंने जवाब दिया। क्या मैं जो भूतों के साथ कविता गाता है वो हूं? मैं मूर्ख दिख रहा हूं कि तुम्हारी इन बातों में आ जाऊं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved