मुंबई। करण जौहर का नाम बॉलीवुड के बेहतरीन डायरेक्टर्स में से लिया जाता है। करण ने महज 26 साल की उम्र में ऑल टाइम ब्लॉबस्टर फिल्म कुछ-कुछ होता है का निर्देशन किया था। करण जौहर को बॉलीवुड के स्टारकिड्स का गॉडफादर भी कहा जाता है। न जाने कितने स्टार किड्स को करण जौहर ने बॉलीवुड में चमका दिया है। करण जौहर की ही बदौलत न जाने कितने स्टार किड्स आज स्टार की लिस्ट में आ गए हैं। वहीं हाल ही में करण जौहर से जब उनकी बायोपिक को लेकर सवाल किया गया तो आइये जानते हैं उन्होंने क्या जवाब दिया।
करण जौहर पर बायोपिक बनेगी या नहीं ये तो अभी तक तय नहीं है, लेकिन जब उनसे पूछा गया कि अगर बायोपिक बनती है तो उनके किरदार के साथ कौन न्याय कर पाएगा। इसके जवाब में करण ने कहा कि अगर बायोपिक बनी तो रणवीर सिंह से बेहतर उनके किरदार को पर्दे पर और कोई नहीं उतार सकेगा। बता दें कि अभिनेता ने एक लाइव शो के दौरान इस बात का जवाब दिया। अभिनेता ने कहा- ‘मुझे लगता है कि रणवीर सिंह इस किरदार के लिए सही रहेंगे, क्योंकि वह अक्सर रंग बदलते हैं। इसलिये रणवीर मेरे रोल को पर्दे पर अच्छे से निभाने की पूरी कोशिश करेगा, उससे बेहतर कोई नहीं’।
बता दें कि करण जौहर की इच्छा है कि उनकी बचपन की कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाया जाए। क्योंकि उनके पास बचपन की कई खूबसूरत यादें हैं और उनके माता-पिता ने भी करण को कई अच्छी सीख दी है। करण का कहना है कि उन्होंने अपने बचपन में कठिन दौर भी देखा है। निर्देशक कहते हैं कि आज जब वह पीछे मुड़कर देखते हैं तो खुद को पहले से बेहतर पाते हैं। करण ने कम उम्र में बॉलीवुड को ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘कभी अलविदा ना कहना’ और माई नेम इज खान जैसी कई बेहतरीन फिल्में दी हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved