• img-fluid

    इस एक्टर ने RCB की हार के लिए कोहली को बताया जिम्मेदार, कहा-उम्मीद है अब ले लेंगे संन्यास

  • May 29, 2022

    नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) एक बार फिर आईपीएल (IPL) में चौकर्स साबित हुई। हर बार की तरह इस बार भी बैंगलोर की टीम खिताब के करीब जाकर उसे जीतने से चूक गई। आरसीबी (RCB) को शुक्रवार को क्वालीफायर-2 (Qualifier 2) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा और टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Star batsman Virat Kohli) के लिए आईपीएल 2022 का सीजन कुछ खास नहीं रहा और उन्होंने 16 मैचों में केवल 341 रन ही बनाए। इस दौरान उनका औसत करीब 23 का रहा और वह तीन बार गोल्डन डक का भी शिकार हुए।


    बैंगलोर की हार के लिए अब बॉलीवुड एक्टर और अपने बयान के कारण सुर्खियों में रहने वाले कमाल आर खान (Kamal R Khan) यानि के केआरके ने इसके लिए कोहली को जिम्मेदार ठहराया है। केआरके ने साथ ही कोहली को अब संन्यास लेने तक की सलाह दे डाली है।

    केआरके ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘प्रिय विराट कोहली मैंने आपसे आखिरी के मैचों में नहीं खेलने के लिए कहा था, लेकिन आपने मेरी बात नहीं मानी। आप ही कारण हैं कि आज RCB आईपीएल 2022 से बाहर हो गई। उम्मीद है। आप जल्द ही क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा करेंगे।’ केआरके का यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

    केआरके ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘जब मैंने यह भविष्यवाणी की तो लोग मुझ पर भड़क उठे थे। आज मेरी भविष्यवाणी 100% सही हुई क्योंकि मुझे पता था कि विराट कोहली RCB की बदकिस्मती हैं।’

    Share:

    IPL 2022 : RR 14 साल बाद फिर चैंपियन बनने को तैयार, GT पहली बार ही खिताब की दौड़ में

    Sun May 29 , 2022
    अहमदाबाद। दो महीने पहले जब आईपीएल का 15वां सीजन (15th season of IPL) शुरू हुआ था, तब किसी ने नहीं सोचा होगा कि 29 मई को अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में टॉस के लिए गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कप्तान हार्दिक पांड्या और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved