नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) एक बार फिर आईपीएल (IPL) में चौकर्स साबित हुई। हर बार की तरह इस बार भी बैंगलोर की टीम खिताब के करीब जाकर उसे जीतने से चूक गई। आरसीबी (RCB) को शुक्रवार को क्वालीफायर-2 (Qualifier 2) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा और टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Star batsman Virat Kohli) के लिए आईपीएल 2022 का सीजन कुछ खास नहीं रहा और उन्होंने 16 मैचों में केवल 341 रन ही बनाए। इस दौरान उनका औसत करीब 23 का रहा और वह तीन बार गोल्डन डक का भी शिकार हुए।
बैंगलोर की हार के लिए अब बॉलीवुड एक्टर और अपने बयान के कारण सुर्खियों में रहने वाले कमाल आर खान (Kamal R Khan) यानि के केआरके ने इसके लिए कोहली को जिम्मेदार ठहराया है। केआरके ने साथ ही कोहली को अब संन्यास लेने तक की सलाह दे डाली है।
केआरके ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘प्रिय विराट कोहली मैंने आपसे आखिरी के मैचों में नहीं खेलने के लिए कहा था, लेकिन आपने मेरी बात नहीं मानी। आप ही कारण हैं कि आज RCB आईपीएल 2022 से बाहर हो गई। उम्मीद है। आप जल्द ही क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा करेंगे।’ केआरके का यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
केआरके ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘जब मैंने यह भविष्यवाणी की तो लोग मुझ पर भड़क उठे थे। आज मेरी भविष्यवाणी 100% सही हुई क्योंकि मुझे पता था कि विराट कोहली RCB की बदकिस्मती हैं।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved