img-fluid

पहलगाम हमले के पांच दिन बाद कश्मीर पहुंचा ये एक्टर, लोगों से की ये अपील

April 27, 2025

पहलगाम। पहलगाम हमले (Pahalgam attacks) के बाद देश में गुस्सा है और लोग आतंकवाद के खिलाफ एक्शन (Action against terrorism) लेने की मांग कर रहे हैं। साथ ही इस हमले का असर जम्मू-कश्मीर के पर्यटन पर भी देखने को मिल रहा है। जहां कश्मीर पहुंचे पर्यटक वहां से जल्द से जल्द निकलना चाह रहे हैं या वापस आ चुके हैं। तो घटना के बाद कोई फिलहाल जम्मू-कश्मीर जाने से भी कतरा रहा है। इस बीच बॉलीवुड एक्टर अतुल कुलकर्णी पहलगाम हमले के पांच दिन बाद ही कश्मीर पहुंचे हैं। वो पहलगाम भी पहुंचे हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से भी एक खास अपील की है।

अभिनेता अतुल कुलकर्णी पहलगाम हमले के बाद कश्मीर में जारी तनाव के बीच जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर निकले हैं। इस दौरान अभिनेता कश्मीर और वहां के लोगों को भी सपोर्ट करते दिखे। साथ ही अतुल कुलकर्णी ने बाकी लोगों से भी कश्मीर जाने की और आतंकवाद को हराने की अपील की है। अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी इस यात्रा से जुड़ी कई स्टोरी साझा की हैं। जिनमें उन्होंने टिकट और फ्लाइट की फोटो से लेकर कश्मीर पहुंचने, पहलगाम पहुंचने और वहां घूमने की भी फोटो इंस्टाग्राम की स्टोरी पर साझा की हैं। हर स्टोरी में उन्होंने ‘चलिए जी कश्मीर चले’ का टैग इस्तेमाल किया है।


अतुल कुलकर्णी ने अपनी स्टोरी में फ्लाइट के अंदर की तस्वीर साझा की है, जिसमें अधिकतर सीट खाली नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को साझा करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, “ये फ्लाइट्स भर-भर के जा रही थीं। हमें इन्हें फिरसे भरना है। आतंक को हराना है। इस दौरान अतुल कुलकर्णी झेलन नदी भी पहुंचे। यहां उन्होंने नदी के किनारे खड़े होकर तस्वीर भी क्लिक कराई। साथ ही एक वीडियो भी साझा किया।

इस दौरान उन्होंने लिखा, “चलिए जी कश्मीर चलें, मैं आया हूं आप भी चलें। आना जरूरी है।” जाहिर है कि इन तस्वीरों और वीडियो के जरिए अतुल कुलकर्णी लोगों को जम्मू-कश्मीर आने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं और आतंकी हमले से न डरने की सलाह दे रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 22 अप्रैल की शाम को निर्दोष पर्यटकों पर गोलीबारी कर दी थी। जिसमें करीब 26 लोगों की जान चली गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। इस हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश है।

Share:

  • आतंकवादियों ने नहीं पूछा था धर्म...पहलगाम हमले पर कर्नाटक के मंत्री का बड़ा बयान

    Sun Apr 27 , 2025
    पहलगाम: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) को लेकर राजनीति अपने चरम पर है. पहले मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि वो पाकिस्तान के साथ युद्ध के पक्ष में नहीं है. अब उनके मंत्री कह रहे हैं कि आतंकवादियों ने धर्म पूछकर गोली नहीं मारी थी. सिद्धारमैया का बयान पाकिस्तानी मीडिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved