• img-fluid

    ‘The Family Man’ के इस एक्टर को मिल रहीं जान से मारने की धमकियां, जानिए क्या है वजह

  • July 03, 2021

    नई दिल्ली: ‘द फैमिली मैन’ अमेजन प्राइम वीडियो की कुछ सबसे ज्यादा हिट हुईं वेब सीरीज में से एक है. इस सीरीज में बॉलीवुड एक्टर शरद केलकर (Sharad Kelkar) ने अरविंद नाम का किरदार निभाया था. सीरीज में अरविंद को सुचि का दोस्त दिखाया गया है जो कि मनोज बाजपेयी (फैमिली मैन) की पत्नी हैं. मेकर्स ने एक थोड़ा सा हिंट ये भी दिया है कि अरविंद सुचि के साथ रिलेशनशिप में है.

    शरद केलकर को मिल रहीं धमकियां
    हाल ही में स्पॉटबॉय के साथ बातचीत में शरद केलकर (Sharad Kelkar) ने बताया कि ‘द फैमिली मैन’ (The Family Man) में उनके किरदार की वजह से उन्हें जान से मारने की धमकियां मिलनी शुरू हो गई हैं. एक्टर ने बताया, ‘मुझे इस तरह के मैसेज रोज आते हैं. जैसे- श्रीकांत और सुचि के बीच मत आओ. जान से मार देंगे तुमको. मुझे इस तरह की ढेरों धमकियां दी जाती हैं. तो अब मुझे इसकी आदत हो गई है.’

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Sharad Kelkar (@sharadkelkar)

    क्या है शो की स्टार कास्ट
    शरद (Sharad) ने कहा कि फैंस के जेहन में इस शो को लेकर तमाम तरह की थ्योरीज हैं. बता दें कि द फैमिली मैन का पहला सीजन सुपरहिट रहा था जिसके बाद मेकर्स ने दूसरा सीजन लाया. सीरीज में मनोज बाजपेयी, समंथा अक्कीनेनी, प्रियामणि, दर्शन कुमार, आसिफ बसरा और गुल पनाग जैसे कई कलाकारों ने अहम किरदार निभाए हैं.

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Sharad Kelkar (@sharadkelkar)

    क्या है मनोज का किरदार?
    द फैमिली मैन में मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) का किरदार भारत के लिए स्पेशल सर्विसेज देने वाले एक सीक्रेट एजेंट का है जो कि अपनी पारिवारिक और प्रोफेशनल जिंदगी के बीच झूलता रहता है. सीरीज में फन है तो साथ ही जबरदस्त एक्शन भी दिखाया गया है और कॉमेडी-एक्शन का ये कॉम्बिनेशन फैंस को काफी पसंद आया है.

    Share:

    पूर्व मंत्री वर्मा पर मुकदमे के बाद चार शहरों में प्रदर्शन, इंदौर में भी संभागायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन करने पहुंचे कांग्रेसी

    Sat Jul 3 , 2021
    इंदौर। पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) पर दो दिन पहले दर्ज हुए मुकदमे ने कांग्रेस (Congress) की राजनीति (Politics) में उबाल ला दिया है। उन पर दर्ज प्रकरण को खारिज करने की मांग को लेकर आज चार शहरों में प्रदर्शन किए जा रहे हैं। शहर में भी कांग्रेसी (Congress) संभागायुक्त कार्यालय (Divisional Commissioner’s)  […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved