• img-fluid

    Salman Khan से पहले इस एक्टर को मिली थी ‘मैंने प्यार किया’

  • April 17, 2023

    मुंबई (Mumbai)। फिल्‍म अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म मैंने प्यार किया बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर (blockbuster) साबित हुई थी। सलमान और भाग्यश्री की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था। सूरज बड़जात्या की इस फिल्म से सलमान (Salman Khan) एक सुपरस्टार बन गए थे। इस मूवी ने उनके करियर में टार्निंग प्वाइंट लाया था।

    बता दें कि ‘प्रेम रतन धन पायो’ और ‘दबंग-3’ में सलमान खान (Salman Khan) के साथ काम करने को लेकर दीपराज राना अपना तजुर्बा बताया। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे सुपरहिट फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में उनकी जगह सलमान खान को हायर कर लिया गया था और वह एक सुपरस्टार बन गए।

    दीपराज ने बताया कि मैं सूरज बड़जात्या के साथ टच में नहीं रहा हूं और सलमान भाई बहुत बिजी इंसान हैं। मैं एक दो बार पार्टी में उनसे मिला हूं लेकिन उनके साथ टच में नहीं रहा हूं। लेकिन मैं आपको उनके बारे में एक दिलचस्प बात बताना चाहूंगा।



    उन्होंने बताया कि मैं यहां 1987 में आया था। उन दिनों ऑडिशन नहीं हुआ करते थे। आप बस अपनी एक फोटो लेकर जाया करते थे। मोबाइल फोन भी नहीं होते थे। हम लोग लैंडलाइन पर बात किया करते थे। मैं पानवालों से निवेदन करता था कि अगर किसी का फोन आए तो वो मुझे बात करने दें, मैं उनका नंबर ले लिया करता था। तब सूरज बड़जात्या बहुत यंग थे। 20-22 साल के रहे होंगे। मैं उनसे मिला और उन्होंने मुझे बहुत अच्छा रिस्पॉन्स दिया। मुझे मैंने प्यार किया के लिए हायर किया गया था। लेकिन रोल सलमान खान के पास चला गया।”
    दीपराज ने कहा संयोग से 22 साल बाद उन्होंने मुझे प्रेम रतन धन पायो ऑफर की जिसमें सलमान खान मेरे साथ थे। मैं ईश्वर का शुक्रगुजार हूं कि उसने मुझे इतना सब्र दिया है, क्योंकि मैंने अपने बाद आए बहुत से लोगों को इंडस्ट्री में सुपरस्टार बनते हुए देखा है।

    उन्होंने बताया कि साल 2012 में उन्हें एक कॉल आया कि सूरज उनसे मिलना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि क्या मेरे पास डेट्स हैं। उन्होंने सोचा कि कोई बड़ा रोल होगा, चलो कर लेता हूं। बाद में उन्हें पता चला कि उन्हें सुपरस्टार सलमान खान के साथ काम करना है।

    Share:

    पहली बार 39 डिग्री के करीब पहुंचा पारा

    Mon Apr 17 , 2023
    बादल छंटने से दिन का पारा चढ़ा, रात का गिरा, आज भी बढ़ेगी दिन में गर्मी इन्दौर।  इंदौर (Indore)  में गर्मी (heat)  के तेवर (attitude) फिर सख्त होने लगे हैं। पिछले कुछ दिनों से शहर के आसमान पर छाए बादल कल जब छंटे तो तेज धूप (strong sunlight) ने तापमान (temperature) को बढ़ाया। इससे पहली […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved