• img-fluid

    तांडव की शूटिंग के लिए इस अभिनेता ने दी अपनी पुश्तैनी हवेली

  • January 10, 2021

    नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान इन दिनों अपनी फिल्म तांडव को लेकर काफी चर्चा में है। इस सीरीज में सैफ के साथ-साथ डिम्पल कपाडिया, तिग्मांशु धूलिया और सुनील ग्रोवर जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम भूमिका में हैं। इस सीरीज के निर्देशक अली अब्बास जफर और निर्माता हिमांशु किशन मेहरा व अली अब्बास जफर हैं।

    ‘तांडव’ एक दिलचस्प राजनीतिक ड्रामा वेब सीरीज है। इस सीरीज के बारे में एक और बेहद दिलचस्प बात सामने आई है। इस सीरीज के कई सीन्स की शूटिंग असलियत में एक आलीशान महल में हुई है, ये महल है पटौदी खानदान का पुश्तैनी पटौदी महल, सैफ ने खुद इस बारे में खुलासा किया है।

    सैफ ने बताया कि उन्होंने ‘तांडव’ के मेकर्स को पटौदी पैलेस में शूटिंग की इजाजत दी थी। मिड डे से बात करते हुए सैफ ने बताया कि ‘मुझे इसे कभी-कभी शूटिंग के लिए देने में कोई परेशानी नहीं है क्योंकि 340 दिनों तक ये बिना इस्तेमाल के ही रहता है। इन दिनों फिल्म क्रू ज्यादा जिम्मेदार हो गए हैं वेन्यू का ज्यादा ध्यान रखते हैं लेकिन यहां पर शूटिंग होने का विचार भी मुझे नर्वस कर देता है।

    आमतौर पर मैं ज्यादा कंफर्टेबल तब होता हूं जब वो महल के आस-पास शूट करते हैं लेकिन तांडव के लिए मैंने एक अपवाद बनाया। उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि महल की वजह से इसमें एक रॉयल लुक आया है। यहां पर कोई भी खड़ा होगा रॉयल ही दिखेगा’। बता दें कि अली अब्बास जफर ‘तांडव’ के साथ अपना डिजिटल डेब्यू भी कर रहे हैं। हिमांशु किशन मेहरा व अली अब्बास जफर द्वारा निर्मित इस सीरीज में कुल 9 भाग है।

    Share:

    बच्‍चों की भूख बढ़ानेे में ये घरेलू उपाय होंगे मददगार

    Sun Jan 10 , 2021
    शिशु की बढ़ती उम्र के साथ-साथ उनके खान-पान पर ध्यान देना भी जरूरी है। वहीं, बच्चे स्वभाव से चंचल होते हैं, जिस कारण खाने-पीने में आनाकानी करते हैं। जब भी बच्चों को कुछ खिलाने की कोशिश की जाए, तो वो भूख न होने की बात कह कर खाने से बचते हैं। अगर शिशु पेट भर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved