नई दिल्ली। गूगल का दमदार Google Pixel 6a 5G स्मार्टफोन इस समय ई-कॉमर्स साइट पर आधी से भी कीमत में मिल रहा है। जी हां, Google Pixel 6a 5G (Chalk, 128 GB) (6 GB RAM) मॉडल Amazon पर पूरे 52 फीसदी छूट के साथ मिल रहा है। अगर आप भी स्मार्टफोन खरीदने के लिए किसी तगड़े ऑफ का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए ये ऑफर फायदेमंद साबित हो सकता है। बता दें कि गूगल के इस 5G फोन में 6 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज, 6.1 इंच का दमदार OLED डिस्प्ले और 4410 mAh बैटरी है।
एक लाख रुपये है फोन की एमआरपी
अमेजन लिस्टिंग के अनुसार, Google Pixel 6a 5G (Chalk, 128 GB) (6 GB RAM) की एमआरपी 68,990 रुपये है लेकिन फोन फिलहाल 52 फीसदी छूट के साथ मात्र 32,900 रुपये में मिल रहा है, यानी पूरे 36,090 रुपये कम में। सबसे अच्छी बात यह है कि ये सीधी छूट है यानी इसके लिए आपको ना बैंक कार्ड यूज करने की जरूरत है न ही कोई पुराना फोन एक्सचेंज कराने की जरूरत है।
खरीदारी करने से पहले आपको एक बात ध्यान रखना बेहद जरूरी है। दरअसल बीजीआर ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि गूगल अपने ऑफिशियल सेलिंग प्लेटफॉर्म के रूप में फ्लिपकार्ट के माध्यम से भारत में पिक्सेल फोन बेचता है। इसका मतलब है कि अमेजन भारत में सीधे गूगल के पिक्सेल 6a यूनिट्स की सोर्सिंग नहीं कर रहा है। इसके बजाय, अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर Pixel 6a 5G की लिस्टिंग थर्ड-पार्टी सेलर्स से जुड़ी हुई है। जो Pixel 6a 5G को 32,900 रुपये में दिखा रहा है, वह ‘super-sales1’ का है और इसकी रेटिंग काफी अच्छी है।
फोन पर कोई डिलीवरी चार्ज नहीं है
इसके अलावा, कोई डिलीवरी चार्ज नहीं है, लेकिन शिपिंग की तारीख फ्लिपकार्ट पर आप जो देखेंगे, उससे थोड़ी अधिक है। इसका साफ मतलब है कि आपको यूनिट भारत के बाहर से मिलेगी। यह अच्छी बात है कि सभी Pixel फोन अंतरराष्ट्रीय वारंटी के साथ आते हैं, इसलिए आप भारत में Pixel 6a की सर्विस करा सकेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved