• img-fluid

    Egypt में 4500 साल पुराने इस मंदिर को खोजा गया , तेजी से चल रहा पुरातात्‍विक काम

  • August 08, 2022

    पुरातत्व विभाग (Archaeological Department) ने मिस्र (Egypt) में एक और पुराना सूर्य मंदिर ( Old Sun Temple) ढूंढ निकाला है. यह 4500 साल पुराना है. अवशेषों को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि कच्ची ईंटों से बना यह एक ‘सूर्य मंदिर’ है जो कि प्राचीन मिस्र (Ancient Egypt) के 5वें साम्राज्य (2465 to 2323 BC) का बताया जा रहा है. इससे पहले, पिछले साल भी मिस्त्र में एक सूर्य मंदिर के अवशेष मिले थे.


    मिस्र के पुरावशेष और पर्यटन मंत्रालय ने इस खोज के बारे में बताया है. मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया- यह ज्वाइंट इटालियन-पॉलिश आर्कियोलॉजिकल मिशन है. जो कि King Nyuserre के मंदिर पर काम कर रही है. इस मंदिर के नीचे कच्ची ईंटों की एक बिल्डिंग के अवशेष मिले हैं. यह मंदिर मिस्र की राजधानी काहिरा के दक्षिणी हिस्से में बसे अबुसीर इलाके से मिला है. यह King Nyuserre के मंदिर के नीचे था. बता दें कि इटली और पोलैंड की ओर से संयुक्त खोज अभियान मिस्त्र में चलाया जा रहा है.

    मंत्रालय की तरफ से आगे कहा गया- यह बिल्डिंग पांचवें साम्राज्य के खोए हुए सूर्य की 4 मंदिरों में से एक हो सकती है जिसका उल्लेख कई ऐतिहासिक किताबों में किया गया है. मंदिर की इमारत के कुछ हिस्सों को पांचवें साम्राज्य के छठे शासक pharaoh ने अपने शासन के दौरान धवस्त करवा दिया था. ताकि वह वहां अपना मंदिर बनवा सके.

    रिसर्च के दौरान आर्कियोलॉजिकल विभाग के लोगों को बिल्डिंग के अंदर से मिट्टी के कुछ बर्तन और बियर ग्लास भी मिले हैं, जो कि उन्हें उनके रिसर्च में मदद कर सकती है. पांचवें राजवंश के राजाओं के नाम वाले कुछ स्टांप भी मिले हैं। 19वीं शताब्दी में पहला सूर्य मंदिर खोजा गया था। इसके बाद ऐसी खोज हुई जो बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। पुरातत्वविदों के मुताबिक, मिस्र में ऐसे छह या सात मंदिर थे, जिनमें से अभी तक सिर्फ दो ही मिल सके हैं। 19वीं सदी में भगवान सूर्य का पहला मंदिर मिला था. इसलिए इसे भी एक महत्वपूर्ण खोज माना जा रहा है, जिससे मिस्र के प्राचीन इतिहास को समझने में इतिहासकारों को मदद मिल सकती है. देश में मौजूद इन 6 या 7 मंदिरों में से अब तक 2 को ही खोजा जा सका है.

    Share:

    Miss India USA 2022 : वजीर्निया में आर्या वालवेकर ने जीता मिस इंडिया यूएसए का खिताब

    Mon Aug 8 , 2022
    वाशिंगटन । वर्जीनिया (Virginia) में रहने वाली भारतवंशी (Indian) आर्या वालवेकर (Arya Walvekar) ने यहां आयोजित मिस इंडिया यूएसए का खिताब (Miss India USA Title) अपने नाम कर लिया। 18 वर्षीय आर्या को न्यू जर्सी (New Jersey) में आयोजित वार्षिक प्रतियोगिता में ‘मिस इंडिया यूएसए 2022’ (‘Miss India USA 2022’) का ताज पहनाया गया। वे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved