भोपाल। भोपाल में कोलार जलप्रदाय योजना की पीएससी ( प्रीस्ट्रेस्ड सीमेंट क्रांकीट) की ग्रेविटी मेन, फीडरमैन को एमएस पाइप और डीआई पाइप से बदलने कार्य पूरा हो चुका है। ऐसे में एमएस और डीआई पाइप के कमिश्निंग कार्य के चलते कई इलाकों में 12 मई से तीन दिन तक जल प्रदाय प्रभावित रहेगी। प्रभावित क्षेत्रों में पानी के टैंकर और अन्य स्रोतों से जलापूर्ति की जाएगी। इस दौरान अन्य स्रोतों नर्मदा, बड़ा तालाब, और केरवा डेम से जलप्रदाय जारी रहेगा। एमएस और डीआई पाइप की कमिश्निंग से समय-समय पर जल प्रदाय में आने वाले अवरोध, लीकेज की समस्याओं से लोगों को निजात मिलेगी। वहीं, पानी पर्याप्त दबाव और मात्रा में पहुंचाया जा सकेगा।
इन क्षेत्रों में जल प्रदाय सुविधा रहेगी प्रभावित
अरेरा कॉलोनी (ई-1 से ई-5) रेलवे कॉलोनी हबीबगंज, 1100 क्वाटर्स, जनता क्वाटर, मीरा नगर, चार इमली, पंचशील नगर, प्लेटिनम प्लाजा, शास्त्री नगर, जवाहर चौक, जवाहर बाल उद्यान, गिन्नौरी, मोती मस्जिद, वहीदिया टंकी, निशातपुरा, पिंजोमल टैंक, पुराना बस स्टैंड, बाल विहार, काजी कैम्प, नेहरू नगर, वैशाली नगर, कोटरा शासकीय आवास, बघीरा अपार्टमेंट, साउथ टी टी नगर, 228 क्वाटर्स, अंबेडकर नगर, सरस्वती नगर, 25 वीं बटालियन, गीतांजलि कॉम्लेक्स, संजय काम्प्लेक्स, शाहपुरा ए, बी, सी सेक्टर, गुलमोहर, त्रिलंगा, ई 7 एक्सटेंशन, गौरा गांव, विशनखेड़ी, सेवनिया गोड, लिबड़, शाहपुरा छावनी, इस्लामपुरा, नदीम रोड, लखेरापुरा इत्यादि क्षेत्रों में जल प्रदाय सुविधा प्रभावित रहेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved