img-fluid

राजधानी में दो इंडियन कॉफी हाउस पर पुलिस वालोंं के लिए तीस प्रतिशत की छूट

February 04, 2022

  • स्टॉफ को रियायत दिलाने बटालियनों ने मुफ्त में मुहैया कराई रेस्त्रां के लिए जमीनें

भोपाल। प्रतिष्ठित ब्रांड इंडीयन कॉफी हाउस के दो आउटलेट में पुलिस व पुलिस परिवारों को रियायती दरों पर खाना महैया कराया जा रहा है। जहांगीराबाद और भदभदा में स्थित इन दोनों आउटलेट में पुलिस का आईकार्ड दिखाने पर तीस परसेंट की छूट दी जाती है। हालांकि दोनों आउटलेट में रियाती खाना पुलिस वेलफेयर के कारण संभव हो सका है। सातवीं बटालियन जहांगीराबाद और 23 वीं बटालियन भदभदा की ओर से आईसीएच को जगाह उपलब्ध बराई गई थी। जिसके एवज में पुलिसकर्मियों को खाने में तीस प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाता है। हालांकि आमजनों को यहां खाने के लिए सामान्य शूल्क ही देना होता है।



जानकारी के अनुसार पहले इंडियन काफी हाउस को पुराने कंट्रोल रूम में खोले जाने पर विचार किया गया था। किन्ही कारणों के चलते वर्ष 2018 में इसे सातवीं बटालियन जहांगीराबाद के सामने बटालियन की ही खाली जमीन पर खोलना तय हुआ। यहां रिनोवेशन आईसीएच द्वारा कराया गया और रेस्त्रां की शुरुआत की गई। इसका उद्देश्य कानून व्यवस्था की ड्यूटी के लिए कंट्रोल रूम में इक_े होने वाले पुलिसकर्मियों को कम दामों में बहतर और हाईजीन खाना महैया कराना है। इसी साथ ही पुराना कंट्रोलरूम के सामने ही रुस्तम ररिसर है। जहां पुलिसवालों के सैकड़ो परिवार निवासरत हैं। यहां पुलिस जवान प्रसिद्ध आईसीएच में कम दामों में बहतरीन खाने का लुत्फ ले सकते हैं। इस व्यवस्था को लेकर मंगलवार को तत्कालीन भोपाल के आईजी जयदीप प्रसाद के समय अमल में लाया गया था। उन्होंने ही आउटलेट खोले जाने की जगह और शुरुआती रेट आईसीएच के अधिकारियों के साथ बैठक कर तय किए थे।

यहां सबसे पहले खुले थे आईसीएच
सबसे पहले वल्लभ भवन, जबलपुर और इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम और जबलपुर एसएएफ बटालियन में आईसीएच के आउटलेट खोले गए थे। पुलिस कंट्रोल रूम शहर का सेंट्रल प्वाइंट है। इस लिए पहले यहां आईसीएच खोले जाने पर विचार किया गय था। बाद में इसके पास इसे शुरु किया गया। इसके पीछे कारण था कि शहरभर में होने वाले धरने-प्रदर्शन को कंट्रोल करने के लिए फ ोर्स यहीं इक_ा होता है। इसलिए यहां आईसीएच का एक आउटलेट शुरू किया जाना बहतर होगा। जिससे जवानों को मनमर्जी का बहतरीन और हाईजीन नाश्ता मिल सके। इसके अलावा कलेक्टर ऑफि स परिसर में भी इसे शुरु करने पर विचार हुआ था हालांकि वह शुरु नहीं हो सका।

Share:

भारत में जल्‍द लॉन्‍च होगी Realme GT 2 सीरीज़, कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट ने किया खुलासा

Fri Feb 4 , 2022
नई दिल्‍ली। Realme GT 2 सीरीज़ और Realme Narzo 50 जल्द ही भारत में लॉन्च किए जाएंगे, जिसकी जानकारी Realme के वाइस प्रेसिडेंट माधव सेठ ने अपने लेटेस्ट ‘ask me anything’ (AMA) सेशन के दौरान दी। रियलमी जीटी 2 सीरीज़ में Realme GT 2 और Realme GT 2 Pro स्मार्टफोन शामिल हैं, जिन्हें पिछले महीने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved