img-fluid

देश में कमजोर हुई कोरोना की तीसरी लहर, पिछले 24 घंटे में 20 हजार से कम मामले

February 20, 2022


नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के मामलों में एक बार फिर कमी देखी गई है। भारत में रविवार को 19,968 नए मामले सामने आए (Covid Updates India) वहीं 48,847 लोग स्वस्थ होकर घर गए हैं। एक दिन में इस वायरस से 673 लोगों की मौत हुई है। भारत में दैनिक पॉजिटिविटी रेट (Daily Positivity Rate) 1.68 प्रतिशत पर पहुंच गया है।

51 दिनों के बाद 20 हजार से कम मामले
भारत में कोविड-19 के दैनिक मामले 51 दिनों बाद 20,000 से कम हैं जिससे महामारी के कुल मामलों की संख्या 4,28,22,473 पर पहुंच गई है। एक्टिव मरीजों (Active Cases) की बात करें तो ये संख्या कम होकर 2,24,187 रह गई है। मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले साल 30 दिसंबर को कोरोना वायरस संक्रमण के 16,764 मामले सामने आए थे।

एक्टिव मरीजों में आई कमी
देश में एक्टिव मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.52 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर (Recovery Rate) 98.28 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 29,552 की कमी दर्ज की गई है।


टीकाकरण का आंकड़ा 175 करोड़ के पार
जैसे-जैसे कोरोना के मामलों में कमी आ रही है वहीं दूसरी ओर टीकाकरण (Vaccination) की रफ्तार में भी तेजी देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार के आंकड़े के अनुसार, देश में अब तक 175 करोड़ वैक्सीन डोज दी जा चुकी है। भारत में अब तक कुल रिकवरी 4,20,86,383 पर पहुंच गई है। अब तक भारत में कुल मौतों का आंकड़ा 5,11,903 पर पहुंच गई है।

देश में ऐसे बढ़े आंकड़े
उल्लेखनीय है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए।

Share:

दुनिया में आ रही Covid-19 जैसी एक और महामारी, Bill Gates की चेतावनी से बढ़ गई टेंशन

Sun Feb 20 , 2022
वॉशिंगटन। दुनिया के शीर्ष अरबपतियों में शुमार माइक्रोसाफ्ट के संस्‍थापक बिल गेट्स ने चेतावनी दी है कि दुन‍िया में बहुत जल्‍द ही कोरोना जैसी एक और महामारी दस्‍तक दे देगी। बिल गेट्स ने यह भी माना कि कोविड-19 से गंभीर रूप से बीमार होने का खतरा नाटकीय रूप से कम हो गया है। उन्‍होंने कहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved