मैनचेस्टर। इंग्लैंड ने तीन टेस्ट की सीरीज का आखिरी मैच जीतने के लिए वेस्टइंडीज को 399 रन का लक्ष्य दिया है। मैनचेस्टर में खेले जा रहे इस मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में दो विकेट 10 रन पर गंवा दिये हैं। क्रैग ब्रैथवेट 2 और शाई होप 4 रन बनाकर नाबाद हैं। वेस्टइंडीज को जीत के लिए दो दिन में 389 रन की जरूरत है।
इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे। इसके जवाब में वेस्टइंडीज टीम 197 रन ही बना सकी, जिससे इंग्लिश टीम को 172 रन की बढ़त मिल गई थी। इसके बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी 2 विकेट पर 226 रन बनाकर घोषित कर दी और मैच के तीसरे दिन ही 399 रन का लक्ष्य निर्धारित कर दिया।
इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में ओपनर रोरी बर्न्स ने 90 और डॉम सिबली ने 56 रन की पारी खेली। जबकि जो रूट 68 रन बनाकर नाबाद रहे। बर्न्स को रोस्टन चेज ने विकेटकीपर जोशुआ दा सिल्वा के हाथों कैच कराया। जबकि सिबली को वेस्टइंडीज के कप्तान और तेज गेंदबाज जेसन होल्डर ने उन्हें एलबीडल्यू किया। सिबली का टेस्ट करियर का यह दूसरा अर्धशतक है।
वेस्टइंडीज की पहली पारी में जेसन होल्डर ने 46, शेन डाउरिच ने 37 और जॉन कैम्पबेल ने 32 रन की पारी खेली। जबकि इंग्लिश गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने 6 विकेट लिए। जेम्स एंडरसन को 2 विकेट, जबकि जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स को 1-1 सफलता मिली।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved