लीड्स। इंग्लैंड (England) के खिलाफ लीड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट (third test) में न्यूजीलैंड (New Zealand) की पहली पारी 329 के स्कोर पर समाप्त हुई है। कीवी टीम दूसरे दिन के दूसरे सेशन में ऑल आउट हुई है। न्यूजीलैंड की तरफ से डैरिल मिचेल (Darryl Mitchell) (109) ने सबसे अधिक रनों का योगदान दिया। मिचेल के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। इंग्लैंड के लिए जैक लीच ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए।
न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी डेरिल मिचेल ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट श्रृंखला में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। न्यूजीलैंड क्रिकेट के 73 साल के इतिहास में वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 400 से अधिक रन बनाने वाले पहले कीवी बल्लेबाज बन गए हैं।
मिचेल ने शुक्रवार को लीड्स के हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की। मिचेल फिलहाल 78 रन पर नाबाद हैं। उन्होंने अब तक पांच पारियों में 150.33 की औसत से 423 रन बनाए हैं। मिचेल ने अब तक श्रृंखला में दो शतक और दो अर्धशतक बनाए हैं, जिसमें उनका 190 का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है।
उन्होंने पूर्व कीवी बल्लेबाज बर्ट सटक्लिफ को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने 1949 में इंग्लैंड के अपने दौरे में सात पारियों में 451 रन बनाए थे। उस दौरे पर सटक्लिफ ने एक शतक और चार अर्धशतक लगाए थे।
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने पहले ओवर में टॉम लाथम का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद 35 के स्कोर पर ही विल यंग भी आउट हो गए थे। कप्तान केन विलियमसन अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन वह भी 31 रन बनाकर 62 के कुल योग पर आउट हो गए। डेवोन कोन्वे भी 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। न्यूजीलैंड ने 123 के स्कोर पर हेनरी निकोलस के रूप में अपना पांचवां विकेट भी गंवा दिया था।
123 के स्कोर पर पांच विकेट गिर जाने के बाद एक बार फिर ब्लंडेल और मिचेल ने कीवी पारी को संभालने का काम किया।दोनों ने छठे विकेट के लिए 120 रनों की अहम साझेदारी की। यह इन दोनों के बीच इस सीरीज की लगातार तीसरी 100 से अधिक रनों की साझेदारी है। 55 रन बनाने के बाद ब्लंडेल पगबाधा के रूप में आउट हुए। जब वह आउट हुए उस समय तकनीकी कारणों से डिसीजन रीव्यू सिस्टम (DRS) उपलब्ध नहीं था।
ब्लंडेल के आउट होने के थोड़ी देर बाद ही माइकल ब्रेसवेल भी आउट हो गए, लेकिन मिचेल ने एक छोर थामे रखा। उन्होंने इस सीरीज में लगातार अपना तीसरा शतक पूरा किया। आठवें विकेट के लिए मिचेल ने टिम साउथी के साथ 60 रनों की साझेदारी की थी। मिचेल एक ही सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीन शतक लगाने वाले पहले कीवी बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया था।
बाएं हाथ के स्पिनर लीच ने 38.3 ओवर्स की गेंदबाजी करते हुए 100 रन खर्च किए और सबसे अधिक पांच विकेट अपने नाम किए। स्टुअर्ट ब्रॉड ने 23 ओवरों में 63 रन देते हुए तीन विकेट चटकाए। डेब्यू टेस्ट खेल रहे जेमी ओवर्टन ने 23 ओवरों में 85 रन देकर एक और मैथ्यू पॉट्स ने 26 ओवरों में केवल 34 रन देकर एक विकेट लिया। बेन स्टोक्स ने एक भी ओवर नहीं फेंका।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved