• img-fluid

    तीसरे टेस्ट से पहले कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने के आरोप में पांच भारतीय खिलाड़ी आईसोलेट

  • January 03, 2021

    मेलबोर्न। भारतीय टीम पर आगामी 07 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले संकट के बादल मंडरा रहे हैं। भारतीय टीम के पांच खिलाड़ियों को कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने के आरोप में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में आईसोलेट कर दिया गया है। उन पर इंडोर रेस्टोरेंट में खाना खाने का आरोप है। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत वे सिर्फ आउटडोर डाइनिंग कर सकते थे।

    क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने जानकारी दी है कि जिन खिलाड़ियों पर प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगा है उनमें उपकप्तान रोहित शर्मा, विकेट कीपर ऋषभ पंत, ओपनर शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ और फास्ट बॉलर नवदीप सैनी शामिल हैं। इनमें से तीसरे टेस्ट में रोहित, ऋषभ और शुभमन का खेलना तय था। पांचों खिलाड़ियों को आइसोलेट कर यह जांच की जा रही है कि उन्होंने जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन तो नहीं किया है ।

    इससे पहले एक प्रशंसक ने ट्विटर पर वीडियो डाली थी जिसमें ये पांचों एक इनडोर रेस्तरां में खाना खा रहे थे । उस व्यक्ति ने यह भी दावा कि वह इन खिलाड़ियों के करीब बैठा था और उनके खाने का बिल चुकाने के बाद उसने पंत को गले लगाया । उसने बाद में गले लगाने वाला ट्वीट हटा लिया क्योंकि इससे प्रोटोकॉल के उल्लंघन का मसला खड़ा हो गया था । बीसीसीआई ने पहले अपने स्तर पर जांच से इनकार किया लेकिन क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने बाद में कहा कि मामले की संयुक्त जांच की जा रही है । इन पांचों को टीम के बाकी सदस्यों से अलग कर दिया गया है ।

    क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने बयान में कहा ,‘‘ बीसीसीआई और सीए जांच कर रहे हैं कि जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन तो नहीं हुआ है ।’’ भारतीय क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट आस्ट्रेलिया को आज इस वीडियो पोस्ट के बारे में बताया गया जिसमें दिखाया गया है कि रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, पृथ्वी साव और नवदीप सैनी नववर्ष के दिन मेलबर्न के इंडोर रेस्तरां में खाना खा रहे थे ।’’

    Share:

    भारतीय टीम साल 2021 में बनाएगी सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का रिकार्ड

    Sun Jan 3 , 2021
    मुंबई। भारतीय टीम नये साल में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का रिकार्ड बनाने की तैयारी में है। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अब तक टीम का आधिकारिक शेड्यूल जारी नहीं किया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2021 में भारतीय टीम को 14 टेस्ट, 16 वनडे और 23 T-20 खेलेगी। इसमें एशिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved