• img-fluid

    Shark Tank India का तीसरा सीजन शुरू, नये तेवर, नये जज के साथ लौट रहा है शो

  • January 19, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । Shark Tank India का तीसरा सीजन शुरू होने जा रहा है. एक बार फिर लोगों को बड़े-बड़े अरबपति व्यापारियों (billionaire businessmen) के सामने अपना बिजनेस आईडिया (business idea) रखने का मौका मिलेगा. इससे पहले शार्क टैंक इंडिया का नया सीजन टेलीविजन पर टेलीकास्ट हो, जानते हैं कि शो कब से शुरू हो रहा है. इस सीजन के नये जज कौन हैं और इसे कहां देख सकते हैं.

    कब शुरू हो रहा है शार्क टैंक इंडिया का तीसरा सीजन?
    शार्क टैंक इंडिया 22 जनवरी से सोनी टेलीविजन पर स्ट्रीम होगा. इस सीजन में छह नए जज शामिल होने वाले हैं. नए जजेज में अजहर इकबाल, दीपिंदर गोयल, वरुण दुआ, रोनी स्क्रूवाला, राधिका गुप्ता और रितेश अग्रवाल जैसी हस्तियों के नाम शामिल हैं. यानी पिछले सीजन के जजेज को मिलाकर शार्क टैंक इंडिया के पैनल में 12 जजेज एंटरप्रेन्योर्स को बिजनेस करने का सही तरीका बता कर उनकी मदद करते दिखेंगे.


    शार्क टैंक इंडिया का पिछला सीजन अमन गुप्ता (boAt के सह-संस्थापक और सीएमओ), अमित जैन (कारदेखो ग्रुप और इंश्योरेंसदेखो. कॉम की सीईओ और सह-संस्थापक), अनुपम मित्तल (शादी.कॉम – पीपल ग्रुप के संस्थापक और सीईओ). नमिता थापर (एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक), विनीता सिंह (शुगर कॉस्मेटिक्स के सह-संस्थापक और सीईओ), पीयूष बंसल (लेंसकार्ट.कॉम के सह-संस्थापक और सीईओ) ने जज किया था.

    कौन हैं शो के नये जज?
    इस बार शो में जज के तौर पर रोनी स्क्रूवाला (फिल्म प्रोड्यूसर-बिजनेसमैन), रितेश अग्रवाल (ओयो रूम्स के संस्थापक और सीईओ), दीपिंदर गोयल (जोमैटो के संस्थापक और सीईओ), अजहर इकबाल (इनशॉर्ट्स के सह-संस्थापक और सीईओ), राधिका गुप्ता (एडलवाइस म्यूचुअल फंड के एमडी और सीईओ), और वरुण दुआ (संस्थापक और सीईओ) ACKO) भी नजर आने वाले हैं.

    बता दें कि इस सीजन में आने वाले हर नये जज की कहानी प्रेरणादायक है. जो शो देखने वाले दर्शकों और वहां आने वाले एंटरप्रेन्योर्स को आगे बढ़ने का हौसला देगी. बस अब देर कैसी 22 जनवरी से सोनी टीवी पर सोमवार से शुक्रवार तक रात 10 बजे शार्क टैंक इंडिया पर बड़ी-बड़ी बिजनेस डील और आईडिया सुनने के लिए तैयार रहें. ये भी देखना होगा कि नये जजेज के आने से नया सीजन पहले सीजन के मुकाबले दर्शकों को कितना पसंद आता है.

    Share:

    अयोध्‍या में रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा से पहले दो संदिग्ध युवक गिरफ्तार

    Fri Jan 19 , 2024
    अयोध्या (Ayodhya) । रामनगरी (Ramnagari) में चल रही सतर्कता के बीच दो संदिग्ध युवक (suspicious young man) पकड़े जाने की सूचना है। आतंकवाद निरोधक दस्ते (anti terrorism squad) ने युवकों को हिरासत में लिया है। पकड़े गए युवक राजस्थान के निवासी बताए गए हैं। इनकी गिरफ्तारी यहां पहुंची लखनऊ एटीएस की टीम ने की है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved