img-fluid

ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद स्कूल में कक्षाएं शुरू करने के लिए एक सप्ताह में तीसरा आदेश आया

June 18, 2023

  • छठी से बारहवीं तक सुबह के सत्र में 20 जून से शुरू होंगी कक्षाएं, 21 को स्कूलों में सामूहिक योग

इंदौर (Indore)। गर्मी और उमस के चलते लोग परेशान हो रहे हैं, वहीं ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद स्कूल खोलने को लेकर तीसरी बार अलग-अलग स्तर से आदेश जारी हुआ है। अब माध्यमिक और हाई स्कूल में कक्षाएं 2 दिन बाद शुरू होंगी, तो प्राथमिक शालाएं 1 जुलाई से संचालित की जाएंगी

जून की शुरुआत में शिक्षकों को स्कूलों में बुला लिया गया था। प्रवेश के लिए नामांकन की प्रक्रिया सरकारी स्कूलों में चल रही है। ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद 17 जून से सरकारी स्कूलों में बच्चों की कक्षाएं लगना थीं, लेकिन गर्मी को देखते हुए कलेक्टर ने 19 जून से स्कूलों कक्षाएं लगाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश के सभी स्कूलों के लिए सामूहिक आदेश ग्रीष्मकालीन अवकाश को आगे बढ़ाने के लिए जारी किया गया।


अब स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने ट्विटर पर जानकारी दी कि छठी से बारहवीं तक की कक्षाएं 20 जून से लगाई जाएंगी, वह भी सुबह के सत्र में। 1 जुलाई से पूर्व निर्धारित समय पर सभी कक्षाएं लगाई जाएंगी, साथ ही पहली से पांचवी तक के बच्चों को अभी डेढ़ सप्ताह का अवकाश और मिलेगा। छोटे बच्चों की स्कूल में 1 जुलाई से कक्षाएं संचालित होंगी। इस तरह गर्मी को देखते हुए पिछले 1 सप्ताह में कलेक्टर, स्कूल शिक्षा विभाग और अब स्कूल शिक्षा मंत्री ने तीन अलग-अलग आदेश ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद स्कूल शुरू करने के बारे में दिए हैं। 21 जून को सामूहिक योग दिवस के अवसर पर छठी से बारहवीं तक के सभी छात्र सुबह स्कूलों में सामूहिक योग कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Share:

बिना परमिट दौड़ रही थीं भोपाल और खंडवा रोड पर बसें जब्त

Sun Jun 18 , 2023
– परिवहन विभाग ने चलाया विशेष जांच अभियान – बिना परमिट चल रहे पांच माल वाहन भी पकड़े इन्दौर (Indore)। परिवहन विभाग द्वारा शहर में नियम विरुद्ध चल रहे वाहनों के खिलाफ कल एक बार फिर विशेष जांच अभियान चलाया। इस दौरान इंदौर से खंडवा और भोपाल के बीच चल रही दो बसें बिना परमिट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved