कोलकाता: भारत की अध्यक्षता में अगले महीने नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है. उससे पहले आज से कोलकाता में जी-20 एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप (ACWG) और एंटी करप्शन कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. जी-20 एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक 9 अगस्त से 11 अगस्त तक तीन दिनों तक चलेगी. यह जी-20 एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की तीसरी और आखिरी बैठक है. तीन दिवसीय बैठक के बाद जी-20 एंटी करप्शन की कैबिनेट की बैठक होगी. यह बैठक 12 अगस्त को कोलकाता में होगी. एंटी करप्शन कैबिनेट की यह दूसरी बैठक होगी.
गुरुग्राम और ऋषिकेश में हुई थी पहली व दूसरी बैठक
G20 एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की पहली दो बैठकें क्रमशः गुरुग्राम और ऋषिकेश में आयोजित की गई थीं. इन दो बैठकों में भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भ्रष्टाचार विरोधी एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए आम सहमति बनाने में सफल रहा. इनमें भ्रष्टाचार विरोधी अपराधियों की पहचान, जांच और अभियोजन, घरेलू भ्रष्टाचार विरोधी संस्थागत ढांचे को मजबूत करना, भगोड़े आर्थिक अपराधियों का प्रत्यर्पण और ऐसे अपराधियों की संपत्ति की वसूली शामिल है. इस बार कोलकाता में होने वाली ACWG की बैठक में इन सभी एजेंडों के क्रियान्वयन पर चर्चा हो सकती है.
154 से अधिक देशों के प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा
कोलकाता में आयोजित ACWG की बैठक में 10 आमंत्रित G20 देशों के 154 से अधिक प्रतिनिधि और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हो सकते हैं.तीन दिवसीय बैठक के बाद 12 अगस्त को विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह जी-20 भ्रष्टाचार विरोधी कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे. भारत की अध्यक्षता में जी-20 बैठक भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में अंतरराष्ट्रीय प्रयासों का नेतृत्व करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved