भोपाल। मध्य प्रदेश (MP) में विधानसभा चुनाव (assembly elections) का बिगलु बज चुका है। इस बीच बसपा (बहुजन समाज पार्टी) ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की है। इस लिस्ट में 26 प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है। BSP ने दबंग विधायक रामबाई (MLA Rambai) को दमोह के पथरिया विधानसभा से टिकट दिया है।
वहीं छतरपुर जिले से तीन विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा की है। छतरपुर विधानसभा से कांग्रेस से बागी हुए डीलमणि सिंह बब्बू राजा, राजनगर सीट से बीजेपी के बागी घासीराम पटेल और बिजावर सीट से महेंद्र गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved