• img-fluid

    लगातार तीसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में हुआ इजाफा

  • November 28, 2020

    – पेट्रोल 24 पैसे और डीजल 27 पैसे प्रति लीटर हुआ महंगा

    नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजा में कच्चे तेल कीमत में इजाफा का असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है। तेल विपणन कंपनियों ने लगातार तीसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी की है। इसी के साथ पेट्रोल 24 पैसे और डीजल 27 पैसे प्रति लीटर हुआ तक शनिवार को महंगा हो गया।

    चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
    इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार देश के चार महानगरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल का दाम बढ़कर क्रमश: 82.13 रुपये, 88.81 रुपये, 85.12 रुपये और 83.67 रुपये प्रति लीटर हो गया है जबकि डीजल का भाव भी बढ़कर क्रमश: 72.13 रुपये, 78.66 रुपये, 77.56 रुपये और 75.70 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

    अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव
    चार महानगरों के अलावा, नोएडा में पेट्रोल 82.46 रुपये, रांची में 81.58 रुपये, लखनऊ में 82.38 रुपये और पटना में 84.73 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। डीजल की यदि बात करें तो नोएडा में डीजल 72.54 रुपये, रांची में 76.35 रुपये, लखनऊ में 72.46 रुपये और पटना में 77.55 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है।

     

    मध्यप्रदेश के शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-

    भोपाल –
    पेट्रेल – 89.72 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 79.70 रुपये प्रति लीटर

    इंदौर –
    पेट्रेल – 90.02 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 79.99 रुपये प्रति लीटर

    ग्वालियर –
    पेट्रेल – 90.31 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 80.24 रुपये प्रति लीटर

    जबलपुर –
    पेट्रेल – 89.93 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 79.91 रुपये प्रति लीटर

    उज्जैन –
    पेट्रेल – 90.16 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 80.11 रुपये प्रति लीटर (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    कर्फ्यू में नियंत्रण खोया, बीआरटीएस रैलिंग से टकराई कार, मौत

    Sat Nov 28 , 2020
    देर रात सुयश अस्पताल के समीप हुआ हादसा, कार को क्रेन से ले गए थाने इंदौर। देर रात को एक कार बीआरटीएस की रैलिंग में जा घुसी। बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ जब शहर में रात को कफ्र्यूू लग गया था। यह बात सामने आ रही है कि कार सवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved