जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स और उनकी पत्नी डेनियल डिविलियर्स ने पिछले सप्ताह अपने तीसरे बच्चे का स्वागत किया। डिविलियर्स ने इंस्टाग्राम पर इस खुशखबरी को फैंस के साथ साझा किया और 11 नवंबर को परिवार के नए सदस्य का स्वागत किया। विकेटकीपर बल्लेबाज ने इस पोस्ट में तीसरे बच्चे के नाम का खुलासा भी किया।
एबी डिविलियर्स ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ’11-11-2020 को हमने खूबसूरत बेबी गर्ल का स्वागत किया। येंटे डिविलियर्स। आप हमारे परिवार में परफेक्ट जोड़ हो और बहुत बड़ा आशीर्वाद। हम आपके लिए उपाय से परे आभारी हैं! गेनाडे ओनबेक्रिलिक ग्रूट। डेंकी यहां।’
यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने से करीब एक महीने पहले डिविलियर्स की पत्नी ने गर्भवती होने की घोषणा की थी और खुलासा किया था कि वह तीसरे बच्चे का जल्द ही स्वागत करने वाले है। आईपीएल में डिविलियर्स ने लगातार 10वें साल आरसीबी का प्रतिनिधित्व किया। वह आईपीएल के बाद ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में हिस्सा लेने वाले थे, लेकिन परिवार के साथ समय बिताने के लिए उन्होंने इससे किनारा कर लिया।
योजना के साथ प्रपोज किया था
बता दें कि डिविलियर्स ने 2013 में डेनियल से शादी की थी। डिविलियर्स ने खुलासा किया था कि आईपीएल 2013 के दौरान उन्होंने डेनियल को प्रपोज करने की ठानी थी। एबीडी ने एक शो में कहा था, ‘आईपीएल शुरू कुछ महीने पहले से मैं योजना बना रहा था। अंगूठी वगैरह खरीदी थी और ताज महल में प्रपोल करने का फैसला किया था। और जब मैं आईपीएल में पहुंचा, तो मुझे सुरक्षा गार्ड मिलेंगे। मगर मैंने डेनियल को कहा था कि मुझे सुरक्षा गार्ड्स के साथ यात्रा करनी होगी, तो उन्हें हमारे साथ ही चलना होगा। यह अच्छा सरप्राइज रहा और मेरे पास यह सब कैमरे में कैद हुआ।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved