वर्षों तक वैक्सीन को असरदार रखने की तैयारी…
वाशिंगटन। कोरोना के टीकाकरण (Corona vaccination) के बीच दुनिया (world) में टीके के असर की समयावधि को लेकर छिड़ी बहस को लेकर इसी आकलन में जुड़े वैज्ञानिकों (scientists) ने दावा किया है कि एक बार टीके के दो डोज लगाने के बाद जहां लंबे समय तक कोरोना के गंभीर संक्रमण से बचाव हो सकेगा, वहीं यदि तीसरा बूस्टर डोज (booster dose) लगा दिया जाए तो वर्षों तक वैक्सीन असरकारक रहेगी।
कोरोना के टीकों के क्लिनिकल ट्रायल के आंकड़ों पर अध्ययन करते वैज्ञानिकों के एक समूह ने दावा किया है कि टीकों से उत्पन्न प्रतिरक्षा क्षमता दो डोज के बाद जहां लंबे समय तक असरकारक है, वहीं वहीं यदि एक साल के बाद तीसरा डोज लगा दिया जाए तो संक्रमण से वर्षों तक निजात मिल सकती है।
शोध में निकले 4 निष्कर्ष
– एंटीबॉडी घटने लगे तो टीके का तीसरा बूस्टर डोज (booster dose) लगवाएं
– बिना बूस्टर डोज (booster dose)के भी लंबे समय तक कोरोना से बचाव
– यदि न्यूट्रोलाइजिंग एंटीबॉडी कम हो तो भी संक्रमण से बचाव
– टीके का प्रभाव कम तो एंटीबॉडी भी कम बनेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved