• img-fluid

    टैटू बनवाने का सोच रहे हैं? तो हो सकते हैं इस जानलेवा बीमारी के शिकार

  • August 08, 2022


    डेस्क: वाराणसी के पं. दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में पिछले दो महीनों में हुई जांच में 12 युवाओं के HIV पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. इस संक्रमण के पीछे का कारण टैटू बनवाया जाना बताया जा रहा है. सभी युवाओ ने हाल-फिलहाल में टैटू बनवाए था. आमतौर पर टैटू बनवाते वक़्त अक्सर युवा इस बात का ध्यान नहीं रखते कि जिस नीडल से टैटू बनाया जा रहा, वो नया है या इस्तेमाल किया हुआ है.

    यही HIV पॉजिटिव होने की वजह बन रही है. ज्यादा पैसे के लालच में टैटू बनाने वाले आर्टिस्ट एक ही सुई का इस्तेमाल करते हैं और लोगों की जिंदगी को दांव पर लगा देते हैं. अस्पताल की एंटी रेट्रोवायरल ट्रीटमेंट सेंटर की डॉक्टर प्रीति अग्रवाल के अनुसार, “जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, पहले उन्हें नियमित बुखार आता था. फिर बॉडी कमजोर होती चली जा रही थी. काफी इलाज के बाद जब HIV जांच कराई गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई.”

    वाराणसी के बड़ागांव निवासी संतोष (परिवर्तित नाम) की उम्र 20 साल है. उन्होंने अपने गांव में लगे मेले में टैटू बनवाया. इसके कुछ महीने बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी, बुखार लगातार बना रहा और कमजोरी भी बनी रही. संतोष ने वायरल, टाइफाइड, मलेरिया, डेंगू समेत तमाम चेकअप कराए. दवाइयां भी लगातार चलती रहीं लेकिन आराम नहीं मिला.

    संतोष ने जब वाराणसी आकर दिखाया तो डॉक्टरों ने HIV जांच कराई. जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई. संतोष ने डॉक्टर को बताया कि उसकी शादी नहीं हुई है, न ही उसने किसी से कभी शारीरिक संबंध बनाए और न कभी किसी कारण से उसे संक्रमित खून चढ़ाया गया, ऐसे में वह HIV पॉजिटिव कैसे हो सकता है?


    वाराणसी के नगवां की रहने वाली 25 साल की रानी (परिवर्तित नाम) ने फेरी वाले से टैटू बनवाया. उसके बाद उसकी तबीयत खराब हो गई. डॉक्टर की सलाह के बाद नॉर्मल टेस्ट के साथ HIV टेस्ट भी कराया गया. HIV टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो रानी की स्थिति भी बिल्कुल संतोष जैसी थी. यानी न शादी हुई है, न और कुछ.

    एक ही निडिल से कई लोग बनवा रहे हैं टैटू
    चौंकाने वाली बात यह है कि इन लोगों ने न तो किसी से कभी असुरक्षित यौन संबंध बनाए थे, न ही कभी संक्रमित इंजेक्शन लगवाया था. जब इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो ये लोग हैरान रह गए. ज्यादातर की उम्र 20 से 25 साल के बीच है. डॉ. प्रीति के अनुसार, इन मरीजों की काउंसलिंग करने के बाद पता चला कि टैटू बनवाने के बाद से ही इनकी तबीयत बिगड़ने लगी थी.

    दरअसल, टैटू बनवाने के लिए जिस सुई का इस्तेमाल किया गया, वही संक्रमित थी. इस सुई का इस्तेमाल कई लोगों के शरीर पर टैटू बनवाने के लिए किया गया था. जिस निडिल से टैटू बनाया जाता है, वह काफी महंगी होती है. एक निडिल से एक ही व्यक्ति को टैटू बनवाना चाहिए. एक बार यूज किए गए निडिल का दोबारा से इस्तेमाल नहीं करना चाहिए वरना यह जानलेवा साबित हो सकता है.

    टैटू बनवाते समय इन बातों का खास ध्यान रखें

    • अपने सामने नए नीडल का इस्तेमाल कराएं.
    • ब्रांडेड नीडल का उपयोग करें.
    • एक्सपायरी डेट जरूर पढ़ लें ,जांच परख लें.
    • टैटू बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली हर चीज की जांच परख सावधानी से कर लें.

    Share:

    ये पॉलिटिक्स है प्यारे

    Mon Aug 8 , 2022
    क्यों नहीं आए सीएम…चर्चा का बाजार गर्म मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का अपने सपनों के शहर इंदौर के कर्ताधर्ता की शपथ विधि में न आना, राजनीति की ग्रहचाल समझने वालों को हजम नहीं हो रहा है। मुख्यमंत्री तो इंदौर आने के मौके ढंूढते रहते हैं, लेकिन 24वें महापौर के रूप में शहर की बागडोर संभालने वाले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved