कोलंबो। श्रीलंका में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं, ऐसे में क्या ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम दौरे पर जाएगी? यह सवाल सभी के जहन में उठने लगा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को कहा कि श्रीलंका में तनावपूर्ण स्थिति होने के बावजूद उसकी टीम इस दक्षिण एशियाई देश का दौरा करेगी, जहां उसे तीनों फॉर्मेट में मैच खेले जाने हैं। श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के इस सप्ताह त्यागपत्र देने के बाद बनी तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई की सरकार ने अपने नागरिकों को इस द्वीपीय देश का दौरा करने पर पुनर्विचार करने की सलाह दी है।
ऑस्ट्रेलिया को जून-जुलाई में तीन टी20 इंटरनेशनल, पांच वनडे इंटरनेशनल और दो टेस्ट मैच खेलने के लिए श्रीलंका का दौरा करना है। उसी समय ऑस्ट्रेलिया ए की टीम भी श्रीलंका दौरे पर जाएगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि क्रिकेट बोर्ड, संघीय सरकार और श्रीलंकाई क्रिकेट के अधिकारी देश के घटनाक्रम पर करीबी नजर रखे हुए हैं।
जडेजा बनाम CSK तकरार पर आया सीईओ काशी विश्वनाथन का बयान
प्रवक्ता ने कहा कि खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को सूचित कर दिया गया है कि टीम की रवानगी में अभी तीन सप्ताह का समय है और शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया के श्रीलंका दौरे का पूरा शेड्यूल
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved