img-fluid

अफगानिस्तान में हालात बदतर, मजबूरी में पिता ने अपनी 9 साल की बेटी को बेचा

November 04, 2021

काबुल। अफगानिस्तान में तालिबान (Taliban in Afghanistan) की वापसी के बाद से हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं और लोग भूख से तड़प रहे(people are starving) हैं. इस बीच अफगानिस्तान(Afghanistan) में रहने वाले लोग दो वक्त के खाने के लिए बच्चियों का सौदा करने को मजबूर (forced to deal with girls) है और इन बच्चियों की समस्या सुनने वाला कोई नहीं है. अफगानिस्तान(Afghanistan) में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक पिता ने मजबूरी में अपनी 9 साल की बच्ची को बतौर दुल्हन 55 साल के शख्स को बेच दिया.
अब्दुल मलिक ने अधेड़ उम्र के शख्स के हाथों अपनी 9 साल की मासूम बेटी परवाना मलिक (Parwana Malik) को बेच दिया. अब्दुल मलिक के परिवार में आठ लोग हैं और सभी राहत शिविर में रह रहे हैं. वो अपने परिवार का पालन नहीं कर पा रहे थे और इस वजह से अपनी बच्ची बेच दिया.



अब्दुल मलिक (Abdul Malik) बेटी का सौदा करने का बाद फूट-फूटकर रोते हुए कहा, ‘ये अब तुम्हारी (कोरबान) दुल्हन है, कृपया इसकी देखभाल करना, अब यह तुम्हारे जिम्मे है, इसे मारना मत.’ अब्दुल मलिक ने कहा कि बेटी को बेचने के बाद अपराधबोध की वजह से वह टूट गए हैं और रात को सो नहीं पा रहे हैं. परवाना ने बताया, ‘मेरे पिता ने मुझे बेच दिया, क्योंकि हमारे पास खाने के लिए कुछ भी नहीं था. इसके लिए उन्होंने मुझे एक बूढ़े आदमी को बेच दिया है.’
परवाना मलिक (Parwana Malik) ने बताया, ‘उसके परिवार के पास कोई विकल्प नहीं था. जीवित रहने के लिए अफगानिस्तान में कई परिवारों को अपनी बच्चियों को बेचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. अब तक कई ऐसे परिवार हैं, जो अपनी बच्चियों को बेच चुके हैं.’

Share:

इस रिसर्च से बड़ा खुलासा-टॉयलेट से भी ज्‍यादा पर्स में मौजूद होते हैं बैक्‍टीरिया

Thu Nov 4 , 2021
नई दिल्ली। कुछ चीजें महिलाओं को बहुत पसंद होती है, उनमें से एक है उनका पर्स(Purse). पर्स में महिलाएं अपने मेकअप (Makeup) से लेकर कई जरूरी सामान रखती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं महिलाओं का यही पर्स (Purse) उनकी बीमारियों का कारण बन सकता है. ये हम नहीं कह रहे बल्कि रिसर्च में बात […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved