आज कल घर चाहे कितने भी बड़े हो पर जगह हमेशा कम पड़जाती है। चाहे वो भारी और जगह घेरने वाले कपड़े ही हो या गर्मियों में सर्दी के समय के बड़े भारी कंबल। वो मेहमान के आने के समय काम आने वाले चादर हो या तकिये। ये सभी अब बस थोड़ी सी ही जगह में समा जाएंगे। हम आपको आज एक एसे प्रोडक्ट के बारे में बताने वाले है जो आपके मोटे से मोटे तकियों या कंबल को पतले पापड़ स बना देगा जिसे आप इन्हे आसानी से सहेज कर रख सकेंगे।
इन्हे वैक्युम स्टोरेज बैग (vacuum storage bags) कहते है। आपको बस इन बड़े बैगस में अपना समान रख कर इनमे से या तो हैन्ड पम्प या मशीन से सारी हवा निकाल लेनी है। इसके बाद आपके मोटे सा बैग पतला हो जाएगा। आपकी सहूलियत के लिए हुमने इनकी लिंक आपके साथ साझा की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved