• img-fluid

    हाटकेश्वर में घुसे चोरों ने लाखों की वारदात की

  • February 06, 2022

    • शहर की दूरस्थ कॉलोनियों में चोरी की बड़ी वारदातें जारी
    • दो घरों से जेवर और नगदी चुरा ले गए-दो घरों से क्या चोरी हुआ पता नहीं चल पाया-तड़के एक व्यक्ति ने बदमाशों को देख लिया था

    उज्जैन। शहर की दूरस्थ कॉलोनियों में चोर बड़े आराम से वारदात कर रहे हैं और कुछ पता नहीं चल रहा है। चोर गिरोह के टारगेट पर बाहरी मार्गों पर बसी कॉलोनियाँ हैं और यहाँ रात में सन्नाटा हो जाता है और इसका लाभ चोरों को मिलता है। इंदौर रोड बायपास पर हाटकेश्वर कॉलोनी में चोरों ने सूने पड़े 4 मकानों के ताले तोड़े और दो मकानों से सोने-चांदी के जेवर सहित लाखों का सामान चुरा ले गए। वहीं दो घरों के ताले टूटे मिले हैं और अभी पता नहीं चल पाया कि कितना सामान चोरी हुआ है। सूचना मिलने के बाद आज सुबह पुलिस मौके पर पहुँच गई है और वीडियो फुटेज देखे जा रहे हैं। बीती रात आधा दर्जन के लगभग कंबल ओढ़े बदमाशों ने इंदौर-उन्हेल बायपास रोड स्थित हाटकेश्वर कॉलोनी में गश्त लगाई और यहाँ के चार मकानों के ताले तोड़े और घटना को अंजाम दिया। नीलगंगा थाने के उपनिरीक्षक जितेन्द्र मिश्रा ने बताया कि आज सुबह सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुँची और जाँच शुरू कर दी। हाटकेश्वर कॉलोनी में रहने वाले गौरव मेहरे के सूने मकान के ताले तोड़कर बदमाश घर में घुसे और अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर सहित नगदी रुपए चुरा ले गए।

    गौरव सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और वह बाहर नौकरी करता है तथा उसकी माताजी नानाखेड़ा स्थित अपने मकान पर थी। सूचना मिलने पर वे आई गई थी। दूसरी घटना बदमाशों ने वहीं रहने वाले दीपक नागर के घर पर की। दीपक भी परिवार सहित बाहर गया हुआ और बदमाशों ने घर का ताला तोड़कर वहाँॅ से जेवर और 5 हजार रुपए नगदी चुरा लिए। इसी तरह वहीं रहने वाले निशा के सूने घर के भी बदमाशों ने ताले तोड़े। निशा और उसका पति हिमाचल प्रदेश गए हुए हैं। चौथी घटना बदमाश हाटकेश्वर के समीप की कॉलोनी में की। यहां रहने वाले नरेन्द्र सोलंकी के सूने मकान में बदमाशों ने ताला तोड़ा और अंदर घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। नरेन्द्र भी शहर से बाहर है और उसके आने के बाद ही पता चल पाएगा कि बदमाश कितना सामान चुरा कर ले गए।


    रात में जब बदमाशों ने वारदात की उस दौरान तड़के एक व्यक्ति ने उन्हें देख लिया था और उसने बताया कि वे सभी कंबल ओढ़कर आए थे और वे कॉलोनी में घुसे थे। उसने अपने परिचित को इस बारे में जानकारी दे दी थी लेकिन पुलिस को फोन करना भूल गया। घटना की जानकारी लगने के बाद आज सुबह फिंगर प्रिंट एक्टसपर्ट सहित पुलिस फोटो ग्राफर रामसिंह चौंगर और अन्य जाँच दल मौके पर पहुँच गया है और जाँच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज देखना शुरू कर दिया है जहां एक-दो स्थानों पर कंबल ओढ़े चोर दिखाई दे रहे हैं। पुलिस को बताया गया है कि जिन दो घरों में बदमाशों ने वारदात की है वहाँ से लाखों का सामान चोरी हुआ है और एक घर के मालिक के आने के बाद कितना सामान गया है, इसका पता चल पाएगा। इधर पुलिस ने कहा कि उक्त वारदात में किसी बाहर की गैंग का हाथ है और पूर्व में भी इसी तरह से कंबल गैंग ने दो कॉलोनियों मेें चोरी की वारदात की थी जिसका सुराग भी पुलिस को अब तक नहीं लगा है।

    दिन में करते हैं रैकी, रात में होती है वारदात
    उज्जैन शहर की कॉलोनियाँ सुरक्षित नहीं है और शहर से बाहर बनी कॉलोनियों में बदमाश सूने घरों की टोह लेते हैं और इसके बाद रातभर इत्मिनान से वारदात करते हैं। रात में पुलिस की गश्त भी नहीं होती और चोरों को कोई खतरा नहीं रहता। पूरी ठंड के दौरान उज्जैन में एक दर्जन वारदातें हुई हैं जिनमें से अधिकांश चोरी की वारदातें कॉलोनी में हुई है और हजारों रुपयों का सामान गया है तथा कई चोरी का खुलासा नहीं हुआ है जबकि घटनाएँ सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस कॉलोनियों में गश्त बढ़ाए।

    Share:

    15 महीने में कांग्रेस सरकार ने जनता को राहत दी थी, भाजपा ने सब चौपट कर दिया

    Sun Feb 6 , 2022
    कांग्रेस के घर घर चलो अभियान जारी उज्जैन। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने 15 महीने में जनता को सुशासन दे दिया था लेकिन भाजपा की सरकार ने सब चौपट कर दिया और आज जनता परेशान हो रही है। शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा शुक्रवार को घर घर चलो अभियान वार्ड 3 में चलाया गया। इस दौरान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved