• img-fluid

    सूने घरों का ताला तोड़कर लाखों का माल ले उड़े चोर

  • November 21, 2021

    • धनवंतरी नगर में एक साथ दो घरों के टूटे ताले

    जबलपुर। संजीवनी नगर थाना क्षेत्रातंर्गत एक परिवार कार्तिम पूर्णिमा में मध्यरात्रि स्नान करनेे तिलवारा घाट गये तो यहां चोरों ने तड़के सुबह ताला तोड़कर कीमती जेवर व नगदी पार कर दी। वहीं दूसरी घटना धनवंतरी नगर एलआईजी के वर्मा परिवार में घटित हुई, जहां भी चोरों ने सूने घर का ताला तोड़कर माल पार कर दिया। दोनों ही शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी शुरु कर दी है। पुलिस ने बताया कि कुमारी सीमा सोंधिया उम्र 33 वर्ष निवासी गजरथ नगर धनवंतरी नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह पिपरिया होशंगाबाद में शासकीय रेडियोग्राफर है। सप्ताह में आना जाना करती है। बीती रात लगभग 1 बजे अपनी मम्मी पार्वती, बहन लता सोंधिया के साथ तिलवारा स्नान के लिये गयी थी। सुबह लगभग 4.30 बजे घर आकर देखी तो उसके घर के गेट का ताला टूटा था। अंदर जाकर देखी तो सामान बिखरा हुआ था। लॉकर को चैक करने पर सोने चांदी के जेवर एवं नगदी गायब थे।



    कोई अज्ञात व्यक्ति उसके घर का ताला किसी भारी वस्तु से तोड़कर घर के अंदर घुसकर सोने के कंगन, एक जोड़ी झुमकी, 2 चैन, 18 मोती, 2 जोड़ी कान के झाले, 2 अंगूठी, एक पेंडल, चांदी की 2 जोड़ी पायल एक करधन, 4 चांदी के कंगन, 6 संतान सातें की चूडिय़ों एक जोड़ी बिछिया एवं कुछ नगदी रूपये की चोरी कर ले गया है। वहीं कुमारी प्रियंका वर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी एलआईजी धनवंतरीनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके मामा मामी 14 नवंबर को अपने पैत्रक गांव बलिया उत्तरप्रदेश गये थे तथा वह 18 नवंबर की सुबह लगभग 7-30 बजे शंकर नगर जिला मण्डला रिश्तेदारी में गई थी। सुबह पड़ोसी योगेन्द्र पाल ने मोबाइल पर बताया कि आपके घर के दरवाजे का ताला टूटा है तब वह मंडला से मामा के घर आकर देखी दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखी तो 2 दरवाजों के ताले टूटे हुये थे सामान बिखरा पड़ा था। घर में रखे 2 बक्सों के ताले भी टूटे हुये थे, मामा मामी एवं नाना नानी के सोने चांदी के जेवर एवं नगदी 10 हजार रूपये गायब थ।े क्या क्या जेवर चोरी हुई हैं यह मामा मामी के आने के पर ज्ञात हो सकेगा।

    Share:

    आदिवासी परिवार पर दबंगों का जानलेवा हमला, दो गंभीर

    Sun Nov 21 , 2021
    बेलखेड़ा के कुआखेड़ा नैनी ग्राम में वारदात जबलपुर। बेलखेड़ा थाना क्षेत्रातंर्गत कुआखेड़ा नैनी ग्राम में दबंगों ने एक आदिवासी परिवार पर फरसा, तलवार व लाठी से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे उक्त परिवार के चार लोग घायल हुए, जिनमें दो की हालत नाजुक बनी हुई है। शिकायत पर पुलिस ने मारपीट व एसटीएससी एक्ट की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved