जबलपुर। ओमती थानातंर्गत सिविक सेंटर स्थित नीलकमल फर्नीचर शोरूम के कुंदे उखाड़कर अज्ञात चोर कैश काउंटर को तोड़कर उसमें रखी करीब सात हजार रुपये की नगदी चुरा ले गये। सुबह जब शोरूम संचालक पहुंचा तो टूूटे हुए कुंदे देख उसके होश उड़ गये। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करायी गई। पुलिस ने बताया कि सिविक सेंटर में नीलकमल नाम से फर्नीचर का शोरूम है, जिसका संचालन सौरभ पटेल करते है। बीती रात वह शोरूम बंद कर घर चले गये थे। आज गुरुवार सुबह वापस आये तो ताला लगा हुआ था, लेकिन कुंदे टूटे हुए थे। अंदर कैश काउंटर टूटा पड़ा था, जिसमें रखी करीब सात हजार रुपये की नगदी गायब थी। कोई अज्ञात चोर बीती रात शोरूम में घुसकर नगदी चुरा ले गया। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की पतासाजी शुरु कर दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved