img-fluid

महाकुंभ की भीड़ का चोरों ने उठाया फायदा, सिर्फ एक के पास से ही मिले 60 लाख के 90 मोबाइल

  • March 07, 2025

    प्रयागराज: प्रयागराज (Prayagraj) और वाराणसी (Varanasi) में चल रहे महाकुंभ (Maha Kumbh) के दौरान जहां मेहनतकश लोग रोजगार से करोड़ों की कमाई कर रहे थे, वहीं चोरों और उठाईगीरों ने भी इस भीड़ का फायदा उठाया. इसका खुलासा तब हुआ जब वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और RPF की संयुक्त टीम ने एक शातिर चोर को 90 महंगे एंड्रॉयड फोन के साथ धर दबोचा. इन चोरी के फोन की कीमत करीब 60 लाख रुपए आंकी गई है.

    वाराणसी कैंट जीआरपी थाना प्रभारी हेमंत कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर बिहार के महराजगंज का निवासी रवि कुमार उर्फ गोलू चेकिंग के दौरान पकड़ा गया. संदिग्ध हालत में पकड़े गए इस युवक के पास से महिला बैग और पिट्ठू बैग में छिपाए गए 90 महंगे मोबाइल और 1950 रुपए नगद बरामद हुए. पूछताछ में उसने कबूल किया कि ये फोन प्रयागराज और वाराणसी से चुराए गए थे.


    पुलिस अधिकारी ने बताया कि बरामद मोबाइलों को सर्विलांस पर लगाया जा रहा है ताकि उनके असली मालिकों का पता लग सके. आरोपी से गहन पूछताछ जारी है ताकि यह पता चल सके कि उसके पीछे कोई बड़ा गिरोह तो नहीं है. पुलिस का मानना है कि महाकुंभ के दौरान ऐसी चोरी की घटनाएं संगठित तरीके से अंजाम दी गई होंगी.

    पुलिस अब इस बात की तहकीकात कर रही है कि क्या यह चोरी का सिलसिला महाकुंभ में आए लोगों को निशाना बनाने की बड़ी साजिश का हिस्सा था. बरामद फोन की कीमत 60 लाख रुपए होने से यह मामला और गंभीर हो गया है. प्रशासन ने मेले में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त करने के संकेत दिए हैं.

    Share:

    जब तक तुम ये पढ़ोगी, मैं जा चुका होऊंगा...एनिमेटर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पत्नी को ठहराया जिम्मेदार

    Fri Mar 7 , 2025
    मुंबई: मुंबई (Mumbai) के विले पार्ले इलाके में एक 41 वर्षीय एनिमेटर निशांत त्रिपाठी (Animator Nishant Tripathi) ने होटल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. ये कदम उठाने से पहले निशांत ने अपनी कंपनी की वेबसाइट पर एक सुसाइड नोट (Suicide note) पोस्ट किया, जिसमें उसने अपनी पत्नी अपूर्वा पारीक और उसकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved