img-fluid

चोरों का आतंक: बहुमंजिला इमारत में बैंक अधिकारी के घर चोरों का धावा

August 17, 2022

  • टीला जमालपुरा में सूने आवास से लाखों का माल ले भागे चोर

भोपाल। राजधानी में चोरों का आतंक बदस्तूर जारी है। पीएनटी चौराहे के पास एक बहूमंजिला इमारत में रहने वाले बैंक अधिकारी के सूने घर बदमाशों ने धावा बोला। वे यहां से नगदी तथा सोने-चांदी के जेवर चोरी कर भाग निकले। चोरी गए सामान की कीमत लाखों रुपए बताई गई है। इधर टीलाजमालपुरा इलाके में भी एक घर पर चोरी की वारदात हुई। पुलिस ने दोनोंं ही मामलों में चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कमला नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पवन सिंह लिलहारे बैंक अधिकारी हैं तथा वे पीएनटी चौराहे के पास अन्न्नपूर्णा कॉ प्लेक्स की आठवीं मंजिल पर रहते हैं। उनकी पत्नी भी बैंक कर्मचारी हैं। गत रक्षा बंधन का त्योहार मनाने के लिए वे गत 12 अगस्त को बैतूल जिले अपने गांव चले गए थे। इस दौरान उनके लैट पर ताला लगा हुआ था। दो दिन बाद जब 15 अगस्त की रात वे वापस लौटे उन्हें मेन गेट का कुंदा टूटा मिला। अंदर के कमरों के दरवाजों पर भी ताले तो लगे थे लेेकिन कुंदे टूटे हुए थे। अलमारी का लॉकर टूटा हुआ थाद्व लॉकर में रखे हुए सोने-चांदी के जेवर व 19 हजार रुपए नगदी गायब थे।
अज्ञात व्यक्ति सूने घर पर धावा बोलकर करीब 6 लाख रुपए का माल समेट कर भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस ने बताया कि कॉ प्लेक्स में करीब दो दर्जन कैमरे लगे हुए हैं लेकिन वे सभी कैमरे बंद पड़े हुए हैं। बैंक अधिकारी का लैट जिस लोर पर है वहां पर भी आसपास के फ्लैट खाली पड़े हुए हैं।


यूपी गए परिवार के घर हुई वारदात
टीलाजमालपुरा थाने से मिली जानकारी के अनुसार मो. जावेद कुरैशी पिता मो. तब्दीर(37) हमीदी मस्जिद के पास इंद्रा नगर टीला में रहते हैं। वह लियाकत मार्केट में एक पुराने टायर के दूकान में काम करत हैं। रविवार को अपने परिवार के साथ शाम पांच बजे वे परिवार समेत ललितपुर चले गए थे। दो दिन बाद जब मंगलवार को शाम 4 बजे वापस लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था। अंदर घर में सभी सामान बिखरा पड़ा था। वहीं घर की अलमारी का लॉकर भी खुला था। लॉकर में रखे हुए कीमती जेवरात गायब थे। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। चोरी गए सामान में सोने का एक पैंडल, 1 जोड़ी कानबाली, सोने की दो लोंग और चांदी के 2 जोड़ी पायल शामिल हैं। पुलिस घटना की पड़ताल में जुटी हुई है। घर के आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल चोरों का पता नहीं चल पाया है।

Share:

हवालात से फरार हुआ मुलजिम बेसुराग, दो टीमें तलाश में जुटी

Wed Aug 17 , 2022
लास्ट लोकेशन धमर्रा गांव में मिली, एक व्यक्ति से दो सौ रुपए उधार लिए भोपाल। गुनगा थाने की हवालात से कुंदी खोलकर फरार हुआ मुलजिम 24 घंअे बाद भी बेसुराग है। थाने की दो टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं। टीआई रमेश राय ने बताया कि आरोपी की लास्ट लोकेशन धमर्रा गांव में ट्रेस की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved