भोपाल। ऐयरपोर्ट रोड स्थित इंद्र बिहार कॉलोनी के एक मकान में रहकर एमबीए की पढ़ाई कर रहे छात्र के सूने आवास में चोरों ने धावा बोलकर 95 हजार रूपए की नकदी व अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। वारदात के समय छात्र अपने गांव शमशाबाद जिला विदिशा गया था। मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। घटना की जांच की जा रही है। कोहेफिजा पुलिस के अनुसार 24 वर्षीय मयूर साहू इंद्रबिहार कॉलोनी ऐयरपोर्ट रोड पर रहते हैं और भोपाल के एक निजी कॉलेज से एमबीए की पढ़ाई कर रहे हैं। वह मूलत: शमशाबाद जिला विदिशा के निवासी हैं। बीते दिनों उनके मां-पिता भोपाल आए हुए थे। यहां से सभी बीते 24 अगस्त को गांव शमशाबाद के लिए निकल गए थे। वहां से कल शाम को लौटे तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर देखा तो सामान अस्त व्यस्त हालत में था। अलमारी का लॉक टूटा था, जिसमें रखी 95 हजार रूपए की नकदी और मां के कुछ जेवरात सहित घर का अन्य सामान गायब था। फरियादी ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी। कोहेफिजा पुलिस ने स्पॉट पर पहुंचने के बाद मुआएना किया और थाने पहुंचकर फरियादी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया। आरोपी का फिलहाल कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। मामले में पुलिस का कहना है कि घर के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पुराने चोरों से पूछताछ कर आरोपियों के संबंध में सुराग जुटाने का प्रयास किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि फरियादी श्राद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शमशाबाद गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved