img-fluid

10 लाख सहित जेवर चुरा ले गये चोर

July 06, 2021

  • धनवंतरी नगर के गजरथ नगर की घटना

जबलपुर। अपनी पांच वर्षीय मासूम बच्ची के दिल में छेद की बीमारी का ऑपरेशन कराने के लिये बैंक से दस लाख रुपये निकालकर घर में रखना एक युवक को काफी महंगा पड़ गया। अज्ञात चोरों ने सूने पन का फायदा उठाते हुए घर पर धावा बोला और दस लाख की नगदी सहित सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गये। परिजन जब घर वापस लौटे तो टूटा हुआ ताला बिथरी हुई सामग्री देख उनके होश उड़ गये। पुलिस ने बताया कि धनवंतरी नगर चौकी अंतर्गत लाल बाबा बिल्डिंग के पास गजरथ नगर निवासी जितेन्द्र बेन अपने पिता के श्राद कार्यक्रम में शामिल होने के लिये अपने पुराने घर सपरिवार गये हुए थे। जब वह अपने नये घर वापस लौटे तो मेन गेट सहित अन्य दरवाजों के ताले टूटे हुए थे और अंदर गृहस्थी की सामग्री बिथरी पड़ी थी। आलमारियां भी खुली पड़ी थी, जिसमें बच्ची गुनगुन के ऑपरेशन के लिये रखे हुए 10 लाख रुपये व सोने-चांदी के जेवर गायब थे।

Share:

पानी न मिलने से टूटता जा रहा लोगों के सब्र का बांध

Tue Jul 6 , 2021
आधे शहर में पानी के लिए मचा हाहाकार सुबह से बाल्टी डिब्बे लेकर पानी ढ़ोने में लगे लोग जबलपुर। ललपुर जलशोधन संयंत्र की राइजिंग मेनलाइन में बार-बार आ रहे लीकेज के कारण आधे शहर को पानी नहीं मिल पा रहा है। कल शाम को भी लोग पानी का इंतजार करते रहे, लेकिन पानी की सप्लाई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved