ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) के आम्रपाली लेजर वैली सोसाइटी में (In Aamrapali Leisure Valley Society) एक विला से (From A Villa) चोर (Thieves) दिनदहाड़े (In Broad Daylight) 100 किलो वजनी तिजोरी सहित (Including 100 kg Safe) एक करोड़ से ज्यादा का माल (Goods worth More than One Crore) चोरी कर ले गए (Stole) । चोर घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर भी अपने साथ ले गए।
घटना की जानकारी होने के बाद बिसरख थाना पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी है। चोरी शुक्रवार सुबह 11:30 से दोपहर बाद 3 के बीच में हुई। दिल्ली की एक मीडिया कंपनी में चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (सीएफओ) के विला से शुक्रवार दोपहर 1.40 करोड़ से अधिक की नकदी और ज्वेलरी चोरी कर ली गई है। वारदात के वक्त सीएफओ कंपनी में थे और परिजन पैतृक गांव गए हुए थे।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिसरख कोतवाली क्षेत्र की सोसाइटी के विला में शशिभूषण राय अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह दिल्ली से प्रकाशित होने वाले एक समाचार पत्र में सीएफओ है। 12 नवंबर को सीएफओ अपने परिवार के साथ मऊ स्थित अपने पैतृक गांव गए थे, जहां पर उन्होंने अपना मकान बेचा था। रुपए लेकर 21 नवंबर को वो लौट आए थे, जबकि पत्नी बच्चे गांव में ही हैं।
शुक्रवार को वह ड्यूटी चले गए। घर में मौजूद रिश्तेदार भी बाहर थे। इसी दौरान चोर उनके मकान के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुस गए और 1.40 करोड़ से अधिक की नकदी और ज्वेलरी चोरी कर ले गए। पुलिस इस मामले को सुलझाने के लिए 5 टीमें गठित की है। टीम आसपास के सीसीटीवी को चेक कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved