img-fluid

तीन घंटे घर को सूना क्या छोड़ा कारोबारी के यहां से लाखों का माल उड़ा ले गए चोर

December 11, 2023

इंदौर। शहर कितना सुरक्षित है इस घटना के बाद इस सवाल का जबाव मिल जाएगा। एक कारोबारी ने महज तीन घंटे के लिए घर सूना क्या छोड़ा चोर लाखों का माल बटोर ले गए। फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में लगी हुई है। महालक्ष्मी नगर में कारोबारी पवन जैन का घर का है। बताया जा रहा है कि कल सुबह पवन जैन महू में रहने वाले एक रिश्तेदार की शादी में परिवार सहित शामिल होने के लिए गए थे, जिसके बाद शाम पौने 6 बजे वापस लौटे और फिर कुछ देर बाद सिमरोल के फार्म हाउस चले गए। तीन घंटे बाद रात 9 बजे जैसे ही पवन जैन वापस घर लौटे और घर के अंदर जाकर देखा तो सामान अस्त-व्यस्त था। चोर आलमारी और तिजोरी का ताला तोडक़र 15 लाख से अधिक के सोने-चांदी के जेवर और 5 लाख रुपए नकदी सहित घडिय़ां और अन्य सामान ले जा चुके थे। चोर छत के रास्ते से जैन के घर में घुसे थे, जिसके चलते पड़ोसियों को भनक तक नहीं लगी।

चोरी की यह घटना शाम 6 से 9 बजे के बीच हुई। इस दौरान कॉलोनी में काफी हलचल थी, लेकिन फिर भी चोरों ने बेखौफ तरीके से जैन के पूरे घर की छानबीन कर सामान अस्त-व्यस्त कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मामले की जानकारी जैसे ही लसूडिय़ा पुलिस को लगी तो पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तफ्तीश शुरू की। हालांकि जैन के घर सहित आसपास सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। पुलिस घर से दूरी पर लगे कैमरों के फुटेज खंगालने की बात कह रही है। कल जैन के परिवार में एक महिला का जन्मदिन भी था। जब वे घर पर थे, तब कई लोग बधाई भी देने के लिए आए थे।


दीपावली पर लॉकर से निकाली ज्वेलरी चोरी
भंवरकुआ पुलिस ने बताया कि क्षीरसागर अपार्टमेंट, विजय विहार नेमावर रोड की रहने वाली तृप्तिसिंह के घर चोरी हो गई। बताया जा रहा है कि दीपावली के चलते उन्होंने बैंक के लॉकर से ज्वेलरी निकालकर घर में रख दी, दो दिन पहले अलमारी में रखी ज्वेलरी गायब थी, कोई उसे चुरा ले गया।

Share:

एमआर-10 जंक्शन के आसपास की सर्विस रोड का भी चौड़ीकरण

Mon Dec 11 , 2023
कहीं एक तो कहीं डेढ़ मीटर तक बढ़ाई जा रही चौड़ाई इंदौर। बायपास के एमआर-10 जंक्शन पर थ्री लेयर फ्लायओवर के कारण होने वाले ट्रैफिक डायवर्शन के लिए सर्विस रोड की मरम्मत के साथ उसका चौड़ीकरण भी किया जा रहा है। उपलब्ध जमीन के आधार पर सर्विस रोड कहीं एक तो कहीं डेढ़ मीटर तक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved