• img-fluid

    सराफा क्षेत्र के कुंवर मंडली में चोरों ने ब्रोकर को चाकू से गोदा

  • October 11, 2021

    तडक़े सराफा क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात, भागते एक बदमाश को दबोचा
    इन्दौर।   सराफा थाना क्षेत्र (Bullion Police Station Area) के अंतर्गत कुंवर मंडली (Kunwar Circle) में आज तडक़े एक सनसनीखेज वारदात (Sensational Incident) हो गई, जिसमें सियागंज (Siyaganj) के एक ब्रोकर (Broker) के घर चोरी करने की नीयत से घुसे चोरों ने ब्रोकर के जागने पर उस पर चाकू से घातक हमला (Attack) कर घायल कर दिया। इस घटना में एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है, जिसने भागते बदमाश को दबोच लिया।


    मिली जानकारी के अनुसार घटना आज तडक़े 3.30 बजे की बताई जा रही है, जब जामा मस्जिद के पीछे स्थित कुंवर मंडली में रहने वाले सियागंज के ब्रोकर अरविंद बागरेचा (Arvind Bagrecha) (52) के घर दो सशस्त्र बदमाश घुसे और उन्होंने चोरी का प्रयास किया। इसी बीच खटपट की आवाज सुनकर अरविंद और उसकी पत्नी डिम्पल की नींद खुल गई और उन्होंने जब चोरों को ललकारा तो उनमें से एक बदमाश ने अरविंद पर चाकू से शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर घातक वार किया और भाग खड़ा हुआ। तीसरी मंजिल (Third Floor) पर हुई वारदात और शोर-शराबा सुन पड़ोस में रहने वाले राजेंद्र पुरोहित ने एक चोर फैजान निवासी बड़वाली चौकी (Barwali Chowki) को दबोच लिया। इस दौरान उसके साथी जुनैद ने उस पर चाकू से वार किया और साथी को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं होने पर वहां से भाग निकला। टीआई सराफा सुनील शर्मा (TI Bullion Sunil Sharma) ने बताया कि दोनों घायलों को पुलिस ने यूनिक हास्पिटल में भर्ती कराया है।


    बुजुर्ग मां कुंडी लगाना भूल गई थी
    पुलिस ने बताया कि जिस मकान में वारदात हुई है, वह तीन मंजिला (Third Floor) है। निचले हिस्से में अरविंद की बुजुर्ग मां रहती है, जबकि तीसरी मंजिल पर खुद वह रहता है। मां रात के वक्त दरवाजे का कुंडी लगाना भूल गई थी और उसका फायदा बदमाशों ने उठाया और वे सीधे तीसरी मंजिल (Third Floor) पर जा पहुंचे।

    Share:

    ये पॉलिटिक्स है प्यारे

    Mon Oct 11 , 2021
    किस चर्बी की बात कर गए पटवारी पूर्व मंत्री जीतू पटवारी पिछले सप्ताह विधायक कुणाल चौधरी और अपने मित्र जय हार्डिया तथा परिवार के साथ केदारनाथ के दर्शन करने गए। मीडिया में आगे रहने वाले पटवारी यहां से भी अपने आपको लाइव कर गए। उन्होंने वीडियो में यह तो कहा कि भगवान केदारनाथ सबका कल्याण […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved