भोपाल। अवधपुरी में रहने वाले इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) के एसआई के घर चोरों ने बीती देर रात धावा बोलकर एक लाख रूपए नकद और गिफ्ट आईटम सहित सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। घटना के समय फरियादी बेटी की शादी समारोह में व्यस्त थे। मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं शिवाजी नगर स्थित सरकारी आवास में रहने वाले वल्लभ भवन के कर्मचारी घर चोरों ने धावा बोलकर हजारों रूपए का माल पार कर दिया। इस मामले में भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर अरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। अवधपुरी पुलिस के अनुसार 88 शिवलोक कॉलोनी में 58 वर्षीय नागेंद्र तिवारी रहते हैं। वह आईबी में बतौर सब इंस्पेक्टर पदस्थ हैं। बीती रात राजहंस होटल में उनकी बेटी की शादी का समारोह था। शाम करीब सात बजे पूरा परिवार घर में ताला लगाकर समारोह में चला गया था। आज तड़के चार बजे जब परिवार घर लौटा तो देखा की मेन गेट का ताला टूटा है। घर में स्थित एक बेडरूम में रखी अलमारी का लॉक टूटा था। जिसमें रखे एक लाख रूपए केश, सोने चांदी के जेवरात, बेटी की शादी में आए गिफ्ट आदि मौजूद थे। घटना की जानकारी तत्काल फरियादी ने पुलिस को दी। पुलिस ने एफएसएल की टीम से स्पॉट मुआएना कराने के बाद में प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपियों का फिलहाल सुराग नहीं मिला है।
वल्लभ भवन के कर्मचारी घर चोरों ने धावा बोला
एमपी नगर थाना पुलिस के अनुसार शिवाजी नगर स्थित मकान नंबर 125/55 में उमाशंकर रायकवार (52) रहते हैं। वह वल्लभ भवन में टैक्नीकल ऐजुकेशन डिपार्टमेंट में गे्रड-3 के कर्मचारी हैं। बुधवार की रात को वह शादी समारोह में शामिल होने रिशतेदार के घर गए थे। एक दिन वहीं रुके, कल उन्हें पड़ोसियों ने कॉल कर चोरी की जानकारी दी। तब उन्होंने घर में आकर चेक किया तो सोने,चांदी के जेवरात नकदी दस हजार रूपए गायब थे। जिसके बाद में उन्होंने थाने पहुंचकर मामले की जानकारी दी और प्रकरण दर्ज करा दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved